
भोपाल। राजधानी में सीएम हाउस से महज 2 सौ मीटर की दूरी पर स्थित मानस भवन के बाहर से तीन बदमाशों ने एक छात्र को चांटे मारने के बाद में उसका मोबाइल फोन छीन लिया। घटना बुधवार की रात 11:30 बजे की है। जबकि पुलिस ने एफआईआर कल रात करीब नौ बजे दर्ज की है। बताया जा रहा है कि आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद प्रकरण दर्ज किया गया है। तीनों बदमाश श्यामला हिल्स क्षेत्र के पुराने अपराधी हैं। आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाइल बरामद कर लिया गया है। तीनों के खिलाफ धारा 392 (लूट) का प्रकरण दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved