img-fluid

ऐसा भी है इश्क, जिसने चेहरे पर फेंका तेजाब; उसी लड़के से रचाई शादी

December 25, 2021

अंकारा: एसिड अटैक के कई मामले दिल को दहलाने वाले होते हैं. इसके लिए सजा के कई कानून भी हैं. पूरी दुनियाभर में ही यह एक जघन्य अपराध है. लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां लड़की ने उस शख्स से ही शादी कर ली जिसने उस पर एसिड फेंका. यह मामला तुर्की का है जहां महिला ने चेहरे पर तेजाब फेंकने वाले उसी शख्स से शादी कर ली है, जिससे वह लगभग अंधी और बदरंग हो गई है. इस एसिड अटैक के बाद 20 साल की युवती को अब केवल 30% ही दिखाई देता है.

जेल से रिहा होकर रचाई शादी
वैसे तो यह शख्स जेल में था लेकिन COVID के चलते नियमों में बदलाव के बाद उसे जेल से जल्दी रिहा कर दिया गया. लोग इस युवती की लोग सोशल मीडिया पर आलोचना कर रहे हैं. उसने कहा कि उसे ऐसा नहीं करना चाहिए था. युवती का नाम बेरफिन ओजेक (Berfin Ozek) है, जिस शख्‍स से उसने शादी की है, उसका नाम कासिम ओजन सेल्‍टी (Casim Ozan Celti) है.

ब्रेकअप के बाद फेंका एसिड
20 साल के बर्फिन ओजेक पर उसके एक्स बॉयफ्रेंड 23 वर्षीय कासिम ओजान सेल्टिक ने 2019 में उनका ब्रेकअप के बाद एसिड अटैक कर दिया था. कासिम ने एसिड हमला करने से पहले युवती से कहा था, ‘अगर वह उसकी नहीं हो सकती तो किसी की भी नहीं हो सकती’. इस हादसे के बाद जब लड़की को होश आया तो उसने अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद उसके बॉयफ्रेंड को सजा मिली. बाद में उसके बॉयफ्रेंड को इस बात का अहसास हुआ, उसने लगातार उसने माफी मांगी. कई मैसेज किए. इसके बाद बेरफिन ने इस मामले में शिकायत वापस ले ली.


लड़की ने कहा- ‘हम प्यार करते हैं’
पीड़िता ने कुछ समय बाद अपनी शिकायत वापस लेने पर सहमति जताते हुए लिखा: ‘मैं उसके साथ चार दीवारों के बीच सहज नहीं हूं. हमने एक-दूसरे को कई पत्र लिखे हैं. मैंने खुद को उसे दे दिया है. मैं उससे बहुत प्यार करती हूं, वह मुझसे बहुत प्यार करता है.’

जेल से जल्दी निकला शख्स
डेली मेल में छपी एक खबर के अनुसार, कासिम ने बेरफिन पर एसिड साल 2019 में फेंका था. दोनों ही लोग रिलेशनशिप में थे. जैसे ही दोनों के बीच ब्रेकअप हुआ, इसके बाद युवक ने उस पर एसिड फेंक दिया. इस मामले में युवक को 13 साल 6 महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी. लेकिन कानून में बदलाव के कारण वह जेल से जल्‍दी छूट गया.

जेल से निकलकर किया प्रपोज
जेल से रिहा होने के बाद, उस लड़के ने तुरंत उस लड़की को प्रपोज कर दिया – और लड़की ने प्रपोजल स्वीकार कर लिया. फिर शादी की तारीख तय हुई और युवती ने इस महीने की शुरुआत में उससे शादी कर ली.

पिता ने कही ये बात
शादी के बारे में बात करते हुए, बर्फिन के पिता, यासर ओजेक ने कहा, ‘उसने हमारी जानकारी के बिना शादी कर ली. मैंने उसके लिए वर्षों तक संघर्ष किया है, और अब यह सब बेकार हो गया है.’

सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा कि माफी से अपराध कम नहीं हो जाता. मुझे लगता है कि ये शादी एक या दो महीने में खत्‍म हो जाएगी. इस युवती को उसी युवक के साथ रहना होगा, जिसने उसके साथ बर्बरता की थी.

Share:

  • डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने तमिलनाडु में ओमिक्रॉन मामलों में उछाल को लेकर चेतावनी दी

    Sat Dec 25 , 2021
    चेन्नई। मुख्य वैज्ञानिक (Chief Scientist) सौम्या स्वामीनाथन (Soumya Swaminathan) सहित विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के विशेषज्ञों (Experts) ने तमिलनाडु (Tamilnadu)के स्वास्थ्य विभाग को ओमिक्रॉन के मामलों (Omicron cases) में अचानक उछाल (Surge) की संभावना के खिलाफ चेतावनी (Warn) दी है। विशेषज्ञों ने आगामी त्योहारी सीजन के दौरान अपर्याप्त टीकों और कोविड-उपयुक्त व्यवहार की कमी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved