img-fluid

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के लिए कुर्सी खाली नहीं है – केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

November 04, 2025


दरभंगा । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के लिए (For Tejaswi Yadav and Rahul Gandhi) कुर्सी खाली नहीं है (There is no Vacancy) । अमित शाह ने सोनिया गांधी और लालू प्रसाद यादव का नाम लेकर ‘परिवारवाद’ पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि दोनों नेता अपने बेटों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं ।


दरभंगा के जाले विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “लालू-राबड़ी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। मैं दोनों को कहना चाहता हूं कि न लालू-राबड़ी का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा, न सोनिया गांधी का बेटा प्रधानमंत्री।” उन्होंने आगे कहा, “बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री बने हुए हैं। इन लोगों (तेजस्वी यादव और राहुल गांधी) के लिए कुर्सी खाली नहीं है। दोनों जगह कोई वैकेंसी नहीं है।”

गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा, “जो नेता अपने बेटा-बेटी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, क्या वे जाले के युवाओं की चिंता कर सकते हैं? क्या वे जीविका दीदी, किसान, गरीब और मछुआरा की चिंता कर सकते हैं? इन सभी लोगों की चिंता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कर सकते हैं।”
अमित शाह ने राहुल गांधी की ‘बिहार यात्रा’ पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “जाले में राहुल गांधी ने ‘घुसपैठिया बचाओ’ यात्रा निकाली। मैं कहना चाहता हूं कि देश में जितनी भी ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ निकालनी है, निकाल लो, हम घुसपैठियों को देश से बाहर निकालने का काम करेंगे। बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा, ये सिर्फ यहां के लोग तय कर सकते हैं, बांग्लादेश के लोग तय नहीं कर सकते हैं।”

जनसभा के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने लालू प्रसाद पर लगे घोटालों की लिस्ट गिनाई। उन्होंने कहा, “लालू जी ने भी काफी कुछ किया है। चारा घोटाला किया, लैंड फॉर जॉब स्कैम किया, होटल बेचने का घोटाला, अलकतरा घोटाला किया, बाढ़ राहत घोटाला किया, भर्ती घोटाला किया और एबी एक्सपोर्ट का घोटाला किया। लालू-राबड़ी ने इतने घोटाले किए और कांग्रेस ने 12 लाख करोड़ के घपले-घोटाले किए हैं। ये बिहार का भला कर सकते हैं क्या?” उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल शासन किया और बिहार में नीतीश कुमार ने 20 साल शासन किया। नीतीश बाबू और मोदी जी पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है।

Share:

  • अगले पांच सालों में बिहार में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने का लक्ष्य है - भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर

    Tue Nov 4 , 2025
    पटना । भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur) ने कहा कि अगले पांच सालों में बिहार में (In Bihar in the next Five Years) प्रति व्यक्ति आय (Per capita Income) को दोगुना करने का लक्ष्य है (Target is to Double) । बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने महागठबंधन पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved