img-fluid

बॉबी देओल के हिट गाने ‘दुनिया हसीनों का मेला’ में हुआ झोल!

September 26, 2025

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों आर्यन खान (Aryan Khan) की नई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ फिर से सुर्खियों में छा गए हैं. दर्शकों को ये नई वेब सीरीज पसंद आ रही है. नई कहानी कहने के साथ पुराने स्कूल के हिट्स का कम्बिनेशन लोग पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया क्लिप और मीम्स की बाढ़ सी आ गई है. ये सीरीज एक और वजह से सुर्खियों में है और वो है बॉलीवुड के आइकॉनिक ट्रैक ‘दुनिया हसीनों का मेला



दो दशकों बाद बॉलीवुड के आइकॉनिक ट्रैक ‘दुनिया हसीनों का मेला’ फिर से धूम मचा रहा है और वजह कोई रील नहीं बल्कि आर्यन खान की नई वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’. इस शो के फिनाले में बॉबी देओल के साथ मोना सिंह को VFX से डांस फ्लोर पर उतार दिया गया, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. क्या आप जानते हैं कि ओरिजिनल गाने में बॉबी के साथ ठुमके लगाने वाली वो व्हाइट ड्रेस वाली लड़की कौन थी? जिसकी जगह मोना सिंह ने ले ली?

1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गुप्त: द हिडन ट्रूथ’ के इस हिट सॉन्ग में भानू खान ने ग्लैमरस बार टेंडर का रोल निभाया था सफेद ड्रेस में चमकती हुईं भानू ने बॉबी के कैरेक्टर को लुभाया और फिर डांस फ्लोर पर आग लगा दी. उनके इलेक्ट्रिफाइंग मूव्स ने गाने को एवरग्रीन बना दिया.

भानू खान खूबसूरत होने के साथ-साथ लाजवाब डांसर भी रहीं. भानू के कुछ पॉपुलर हिट सॉन्ग्स 1996 में आई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’में तेरे इश्क में नाचेंगे, 1993 में आई फिल्म दलाल में ‘गुटुर गुटुर’, संजय दत्त के साथ ‘राम कसम मेरा बड़ा नाम हो गया’ और 1995 ‘सरहद’ का गाना ‘दूध बन जाऊंगी मलाई बन जाऊंगी’.

वहीं, रियल सॉन्ग में बॉबी के दूसरे साइड में ब्लैक ड्रेस वाली डांसर महरू शेख थीं. बाद में वह टेलीविजन की जानी-मानी एक्ट्रेस बन गईं.

लेकिन, अब ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में आर्यन ने स्मार्ट VFX का इस्तेमाल कर मोना सिंह (जो शो में नीता सिंह का रोल कर रही हैं) के फेस को भानू के फेस से रिप्लेस कर दिया. फैंस पहले तो देखकर हैरान हो गए और फिर पुराने गाने का इस एक्ट्रेस को याद करने लगे.

Share:

  • PM मोदी और अमित शाह पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग, जज साहब ने कहा- जुर्माना भरो...

    Fri Sep 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । राजस्थान हाई कोर्ट(Rajasthan High Court) ने हाल ही में उस याचिका को खारिज(dismissal of the petition) कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह और तत्कालीन कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज(Murder case registered) करने की मांग की गई थी। 2019 पास किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved