उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल वेलेंटाइन डे पर गुलाब के फूल और बुके की कीमतों में आएगा उछाल

  • अभी 25 से 30 रुपए में डंडी वाला गुलाब 100 से 150 रुपए में मिलेगा

उज्जैन। 14 फरवरी को आने वाले वैलेंटाइन डे के लिए गुलाब की आकर्षक फूल और कलियों एवं गुलदस्तों की तैयारी फूल विक्रेताओं ने अभी से कर ली है। फरवरी माह में वैसे भी गुलाब की कीमत कुछ अधिक होती है। 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन गुलाब तीन गुना अधिक कीमत में बाजारों में बिकेगा।


वेलेंटाइन डे नजदीक है, इस दिन सबसे अधिक बिक्री होती है डंडी वाले गुलाब के फूलों की और गुलाब के बुके की, लेकिन इस दौरान गुलाब की कीमतों में धीरे-धीरे उछाल आ रहा है। इस समय गुलाब बाजार में 20 से 30 रुपए का एक बिक रहा है लेकिन यही गुलाब की कली आने वाली 14 फरवरी को 100 से 150 रुपए में खरीदना पड़ेगी। फूल विक्रेताओं का कहना है कि इस दिन गुलाब इसलिए भी महंगा बिकता है क्योंकि वे खुद भी महंगा खरीदते हैं और इसकी खपत भी बढ़ जाती है। विवाह सीजन के चलते भी फूलों की माँग बढ़ी हुई है। वर-वधू की मालाएँ और गुलदस्तों की कीमत 20 प्रतिशत ज्यादा है। वैसे जनवरी माह में फूल विक्रेताओं के लिए अच्छा रहा है। 22 जनवरी को तो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन माँग बढऩे से गेंदे की कीमतों में तीन गुना उछाल आ गया था। इसके बाद मांग सामान्य होने से कीमतें भी सामान्य हो गई थी। फरवरी माह में गुलाब की खासकर रेड रोज की मांग वेलेंटाइन डे के चलते बढ़ जाती है। वैलेंटाइन डे के लिए अभी से फूल विक्रेताओं ने ऑर्डर दे दिए हैं। रेड गुलाब बैंगलुरू, पुणे, मुंबई और नासिक व अन्य कई शहरों से आते हैं। व्यापारियों को उम्मीद है कि वेलेंटाइन डे पर तीन गुना से ज्यादा भी कीमत मिलेगी। गुलदस्तों की कीमत फूलों की संख्या के हिसाब से तय होती है।

Share:

Next Post

किसान आंदोलन से क्यों दूर हैं राकेश टिकैत, जानिए पूरी वजह

Tue Feb 13 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। इस समय देश की राजधानी दिल्‍ली में हजारों किसानों (farmers movement) ने पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर दिया है। इन किसानों की मांग है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद (MSP) की गारंटी दी जाए। 2020 में हुए बड़े किसान आंदोलन की तरह इसमें 50 से ज्यादा […]