
नई दिल्ली: प्रो-कबड्डी लीग का आठवां सत्र 22 दिसंबर से बेंगलुरु में शुरू होगा, जो दर्शकों के बिना खेला जाएगा. आयोजक मशाल स्पोर्ट्स ने पहले चार दिन तीन-तीन मैचों कराने का फैसला लिया है. पीकेएल आठवां सत्र यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के मैच से शुरू होगा. इसके बाद तेलुगू टाइटंस का सामना तमिल थलाइवा से होगा.
वहीं, यूपी योद्धा की टक्कर गत चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स से होगी. कोरोना महामारी के मद्देनजर खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर शेरेटन ग्रांड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कनवेंशन सेंटर में समूचे आयोजन स्थल को बायो-बबल में बदल दिया गया है. सभी बारह टीमें यहीं रहेंगी और खेलेंगी. पहली बार इस कबड्डी लीग के एक ही दिन में 3 मैच खेले जाएंगे.
लीग शुरू होने के पहले 4 दिन ट्रिपल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. प्रो कबड्डी लीग का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे, दूसरा 8:30 बजे और तीसरा मुकाबला 9:30 बजे से खेला जाएगा. कोविड-19 महामारी के चलते आयोजकों ने इस बार भी बिना फैंस के होगा. प्रो-कबड्डी लीग की गत विजेता टीम बंगाल वॉरियर्स है. बंगाल वॉरियर्स ने फाइनल में हुए करीबी मुकाबले में दिल्ली दबंग को मात दी थी.
प्रो-कबड्डी लीग के पहले 6 मैचों का शेड्यूल-
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved