img-fluid

इन 10 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की मां है बेहद खूबसूरत, कोई लॉयर तो कोई है प्रोफेसर

April 03, 2025

मुंबई। यहां पर बॉलीवुड की 10 एक्ट्रेसेस (Bollywood Actresses) की फोटोज के साथ उनकी मम्मा की भी फोटोज दी गई हैं। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि वह क्या करती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस
सिर्फ हिंदी सिनेमा की एक्ट्रेसेस ही नहीं, उनकी मम्मा भी बेहद खूबसूरत हैं। आइए आपको एक्ट्रेसेस की मम्मा से मिलवाते हैं और उनके बारे में बताते हैं।

आलिया भट्ट – सोनी राजदान
आलिया भट्ट की मम्मा सोनी राजदान एक्ट्रेस और फिल्म डायरेक्टर हैं। सोनी ने ‘सारांश’ और ‘राजी’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।



कृति सेनन – गीता सेनन
कृति सेनन की मम्मा डॉ. गीता सेनन दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं।

भूमि पेडनेकर – सुमित्रा पेडनेकर
भूमि पेडनेकर की मम्मा का नाम सुमित्रा पेडनेकर है। भूमि के पिता सतीश पेडनेकर का निधन धूम्रपान संबंधी बीमारी के कारण हुआ था इसलिए सुमित्रा धूम्रपान विरोधी कार्यकर्ता बन गईं।

करीना कपूर खान – बबीता कपूर
करीना और करिश्मा की मम्मा बबीता कपूर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने शादी के बाद फिल्में छोड़ दी थीं। हालांकि, रणधीर कपूर से अलग होने के बाद उन्होंने करीना और करिश्मा को पालने के लिए अलग-अलग नौकरियां जरूर की थीं।

अनुष्का शर्मा – आशिमा शर्मा
आशिमा शर्मा होममेकर हैं। अनुष्का की मम्मा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अनुष्का की ही तरह वह भी बहुत स्ट्रॉन्ग हैं।

दीपिका पादुकोण – उज्जला पादुकोण
उज्जला पादुकोण पेशे से एक ट्रैवल एजेंट हैं। दीपिका अक्सर अपनी मां के बारे में बात करती हैं। वह कहती हैं कि उनकी मम्मा उनकी ताकत हैं।

कियारा आडवाणी – जेनेवीव आडवाणी
जेनेवीव जाफरी आडवाणी टीचर और सोशल वर्कर हैं।

दिशा पाटनी – पद्मा पाटनी
पद्मा पाटनी उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य निरीक्षक (हेल्थ इंस्पेक्टर) हैं।

कैटरीना कैफ – सुजैन टर्कोट

सुजैन टर्कोट एक ब्रिटिश लॉयर और चैरिटी वर्कर हैं

श्रद्धा कपूर – शिवांगी कपूर
शिवांगी कपूर एक्ट्रेस और सिंगर थीं। उन्होंने शक्ति कपूर से शादी करने के बाद एक्टिंग छोड़ दी और होम मेकर बन गईं।

Share:

  • तिग्मांशु धूलिया को याद आये पुराने दिन, जब शाहरुख खान को परोसी थी चाय

    Thu Apr 3 , 2025
    मुंबई । भारतीय अभिनेता, लेखक और निर्देशक तिग्मांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) ने हाल ही में एक दिलचस्प याद साझा की जब उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Superstar Shahrukh khan) को चाय परोसी थी। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में अपनी भूमिका के लिए प्रसिद्ध धूलिया ने 1994 के उस पल को याद किया जब वह फिल्म निर्माता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved