
बीकानेर। बॉलीवुड के सिने अभिनेता और राजस्थान में बीकानेर के पूर्व सांसद धर्मेंद्र किसान आंदोलन की पीड़ा देखकर दु:खी है। धर्मेन्द्र ने सोशियल मीडिया ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा ‘मैं अपने किसान भाईयों की पीड़ा देखकर बेहद दु:खी हूं। सरकार को जल्द ही इस मामले का समाधान निकालना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं जबकि पत्नी हेमा मालिनी मथुरा से भाजपा की ही सांसद हैं। गत दिनों ही धर्मेंद्र को उनके प्रशंसकों ने जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी। 84 वर्षीय धर्मेंद्र अपने मुम्बई के समीप ही अपने फॉर्महाउस में अकेले रहकर ऑर्गेनिक खेती करते हैं। उनके पास कई गायें भी हैं। इस दौरान वे सोशियल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो भी लोगों के साथ साझा करते रहते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved