img-fluid

नए रंग-मसाले के साथ लौटे थे ये पॉपुलर शोज, अब रचेंगे इतिहास ?

August 16, 2025

मुंबई। इन दिनों टेलीविजन की दुनिया में नए सास-बहू ड्रामा (Saas-Bahu Drama) और रियलिटी शोज की बाढ़ सी आई हुई है. हर शो टीआरपी (TRP) की रेस में आगे भागना चाहता है. सीरियल की भीड़ में एकता कपूर (Ekta Kapoor) 25 साल बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ लेकर लैटीं. पिछले हफ्ते शो नंबर वन रहा, लेकिन इस हफ्ते की टीआरपी ने चौंका दिया है. ‘क्योंकि 2’ पहली पोजिशन से खिसकर चौथे नंबर पर आ चुका है.


TRP देखकर लग रहा है कि शो दूसरे हफ्ते अपना जादू चलाने में नाकामयाब रहा. ‘क्योंकि 2’ से पहले भी कई ऐसे पुराने शोज थे, जिन्हें नए रंग और मसाले के साथ पेश किया गया था. लेकिन वो पुराने सीजन का जादू नहीं लौटा पाए. आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कैन से सीरियल शामिल हैं.

कसौटी जिंदगी की 2
एकता कपूर सास-बहू ड्रामा शोज की क्वीन हैं. 2018 में उन्होंने अनुराग और प्रेरणा की कहानी को छोटे पर्दे पर दोबारा वापस लाने का फैसला किया. दूसरे सीजन के लीड रोल में पार्थ समथान, एरिका फर्नांडीस और हिना खान थीं. लेकिन सीरियल पहले सीजन जैसा मैजिक नहीं चला पाया, जिस वजह से इसे 2020 में बंद करना पड़ा.

संजीवनी 2
संजीवनी 2, 2019 के पॉपुलर शोज में से एक था. सीरियल में सुरभि चंदना, नमित खन्ना, गुरदीप कोहली, गौरव चोपड़ा और मोहनीश बहल जैसे सितारों से सजा था. लेकिन यहां भी वही बात आ गई. दर्शकों को संजीवनी 2 में संजीवनी जैसी बात नहीं नजर आई और ये ऑन एयर होने के कुछ महीने बाद ही बंद हो गया.

मन की आवाज प्रतिज्ञा 2
अरहान बहल और पूजा गौर स्टारर मन की आवाज प्रतिज्ञा टेलीविजन के लोकप्रिय सीरियल में से एक था. 2021 में अरहान और पूजा दूसरे सीजन के साथ वापस लौटे, लेकिन अच्छी TRP ना मिलने की वजह से जल्द ही बंद हो गया.

क्यों फ्लॉप रहे आइकॉनिक शो के दूसरे सीजन?
निर्देशक हमेशा दूसरे सीजन में कहानी को जबरदस्ती खींचने की कोशिश करते हैं, जो दर्शकों को बिल्कुल पसंद नहीं आता है. नए सीजन में पहले सीजन की ताजगी और उत्साह की कमी नजर आती है. दूसरे सीजन में जब नए किरदारों को लॉन्च किया जाता है, तो कई बार दर्शक उनसे खुद को कनेक्ट नहीं कर पाते हैं. इसलिए वो कहानी में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं.

नए सीजन में फैन्स को क्वालिटी कंटेंट की कमी भी दिखती है. इसलिए वो कहानी और किरदार से जुड़ा महसूस नहीं करते हैं. बात ये भी है कि समय के साथ लोगों की चॉइस भी बदलती है. इसलिए शायद आज के लोग सालों पुरानी चीजों को नए फ्लेवर में देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. आप पुराने शोज को नया टच दे सकते हैं, लेकिन कितनी भी कोशिश कर लें, आप सीरियल की कहानी में पुराना चार्म वापस नहीं ला सकते.

Share:

  • पुतिन ने अंग्रेजी में दिया ट्रंप को रूस आने का न्योता, ये अंदाज देख चौंके ट्रंप...

    Sat Aug 16 , 2025
    वॉशिंगटन. अलास्का (Alaska) में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) की बहुचर्चित मुलाकात में यूक्रेन युद्ध (ukraine war) , आपसी संबंध और सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा हुई. दोनों नेताओं की जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस सिर्फ 12 मिनट चली जिसमें उन्होंने प्रेस को सिर्फ संबोधित किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved