img-fluid

ओडिशा हादसे के बाद ये ट्रेने हुई कैंसिल, तो इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट, देखें लिस्ट

June 03, 2023

भुवनेश्वर (Bhubaneswar)। ओडिशा (Odisha ) के बालासोर (Balasore) जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express) के कई डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके बाद यह दूसरी लाइन पर सामने से आ रही एक अन्य ट्रेन से टकरा गई। घटना में कम से कम 179 लोग घायल हो गए और करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर तब हुआ जब कोरोमंडल एक्सप्रेस कोलकाता (Kolkata) के नजदीक शालीमार स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल जा रही थी।

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि 132 घायलों को सोरो, गोपालपुर और खांटापाड़ा स्वास्थ्य केंद्रों (Soro, Gopalpur and Khantapada Health Centers) में भर्ती कराया गया है, जबकि 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बालासोर जिले के अधिकारियों ने बताया कि हादसे में करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका है। ट्रेन हादसे की वजह से कई ट्रेनों को कैंसिल तो कइयों को डायवर्ट किया गया है…


कैंसिल की गईं ट्रेनें
12837 (HWH-PURI SUPERFAST EXPICO-02.06.2023- कैंसिल
12863 (HWH-SMVB SUF EXPRESS) JCO-02.06.2023- कैंसिल
12839 (HWH-MAS MAIL) JCO-02.06.2023- कैंसिल
12895(SHM-PURI S/F) JCO-02.06.2023- कैंसिल
20831(SHM-SBP EXPRESS) JCO-02.06.2023- कैंसिल
02837 (SRC-PURI EXPRESS) JCO -02.06.2023- कैंसिल

डायवर्ट की गईं ट्रेनें
12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 2 जून को पुरी से जाखपुरा और जरोली रूट से चलेगी।
2 जून को पुरी से 18477 पुरी-ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रोड-आईबी रूट से चलेगी।
2 जून को पुरी से 03229 पुरी-पटना स्पेशल जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी
12840 चेन्नई-हावड़ा मेल 1 जून को चेन्नई से जाखपुरा-जरोली रूट से चलेगी।
18048 वास्को डी गामा-हावड़ा अमरावती एक्सप्रेस 1 जून को वास्को से जाखपुरा-जारोली रूट से चलेगी।
22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को सिकंदराबाद से जाखपुरा और जरोली के रास्ते चलेगी।
22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 जून को संबलपुर से वाया संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा रूट से चलेगी।
12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस 1 जून को विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा-टाटा रूट से चलेगी।
15929 तांबरम-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस एक जून को तांबरम से रानीताल-जारोली रूट से चलेगी।
22807 संतरागाछी-चेन्नई एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर होकर चलेगी।
22873 दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर टाटानगर के रास्ते चलेगी।
18409 शालीमार-पुरी श्री जगन्नाथ एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर वाया टाटानगरचलेगी।
22817 हावड़ा-मैसूर एक्सप्रेस यात्रा 2 जून से शुरू होकर वाया टाटानगर चलेगी।

अंधेरा होने की वजह से आईं दिक्कतें
फंसे हुए यात्रियों को बचाने के लिए आपातकालीन सेवा कर्मियों की मदद कर रहे थे, लेकिन अंधेरा होने की वजह से अभियान में दिक्कतें आईं। अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत सचिव सत्यव्रत साहू और राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटनास्थल पर जाने का निर्देश दिया है। दक्षिण पूर्व रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना राहत ट्रेन को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) की चार टुकड़ियां, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टुकड़ियां और 60 एंबुलेंस घायलों को बचाने के काम में जुटी हैं।

Share:

  • इंदौर लोकायुक्त की कार्यवाही

    Sat Jun 3 , 2023
    खरगोन में आय से अधिक संपत्ति के मामले में इंदौर (Indore) लोकायुक्त की कार्रवाई.. खरगोन जिले के गोगावां में पदस्थ पटवारी जितेंद्र सोलंकी के घर पहुंची इंदौर लोकायुक्त (Indore lokayukt) की टीम
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved