img-fluid

टेस्ट मैच से पहले इन 2 खिलाड़ियों ने बढ़ाई विराट कोहली की मुश्किलें

December 16, 2020

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अब भारत को चार मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वनडे की हार और टी-20 की जीत के बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर है, लेकिन बाजी वही जीतेगा जो टेस्ट में अपनी बादशाहत कायम करेगा। ये सीरीज दोनों ही टीम के लिए कई मायनों में अहम है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहता है।

भारत अपनी जीत को दोहराना चाहता है। साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी हर मैच की हार-जीत पर मिलने वाले अंक का गणित अहम है। शुरुआती मुकाबलों में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की ओर से ओपनिंग की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल पर होगी। हालांकि उनके जोड़ीदार से पर्दा मैच के दिन ही हटेगा। लेकिन अगर वो जोड़ीदार पृथ्वी शॉ हुए तो चिंता की बात तो है ही।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के सामने मैदान पर उतरने से पहले कई चुनौतियां हैं। जिसमें विराट का पहले टेस्ट के बाद घर लौटना और रोहित का पहले दो टेस्ट में शामिल न होना तो बड़ी समस्या है ही, साथ ही टीम की सलामी जोड़ी को लेकर भी सतर्क रहने की जरूरत है। मयंक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दो मैच में मौका मिला और वो कुल 50 रन जोड़ पाए। दोनों ही मैच में उन्हें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तबदील नहीं कर पाए।

दूसरे प्रैक्टिस मैच में वे अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे लेकिन फिलहाल अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में वे अब भी नहीं दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, प्रैक्टिस मैच में पृथ्वी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए, दूसरी पारी में 19 रन बनाकर चलते बने। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों की मौजूदा फॉर्म विराट की चिंता बढ़ा रही है। हालांकि माना जा रहा है कि मयंक के साथ शुभमन गिल ओपनिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है।

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले पिछली टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड में खेली थी। जिसमें कीवी टीम ने भारत को 2-0 से हराया था। इस सीरीज में भी रोहित शर्मा अपनी इंजरी के चलते बाहर हो गए थे। जिसके बाद ओपनिंग का जिम्मा मयंक और पृथ्वी पर ही था लेकिन दोनों बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। दोनों टेस्ट की चार पारियों में ये जोड़ी एक बार भी शतकीय साझेदारी नहीं दिला पाई थी। मयंक ने चार पारियों में कुल 102 रन बनाए। पृथ्वी ने चार पारियों में 98 रन का योगदान दिया। पृथ्वी और मयंक ने एक-एक अर्धशतक जरूर लगाया, लेकिन वो इसे शतक में तब्दील नहीं कर पाए।

Share:

  • कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर अखिलेश बोले, भाजपा सरकार ने किसानों को ही भेजा जेल

    Wed Dec 16 , 2020
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों के आन्दोलन के समर्थन में सड़कों पर उतरे कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने बुधवार को अपने ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार ने सपा के कार्यकर्ताओं को ही जेल नहीं भेजा है बल्कि किसानों की ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved