img-fluid

नेपाली लड़की से शादी करना चाहता था चोर, 8 लाख बरामद

July 14, 2020


इन्दौर। कनाडिय़ा स्थित प्रगति विहार कालोनी में विवेक चुग के यहां 51 लाख की चोरी करने वाला रामू चुग के यहां काम करने वाली नौकरी राधा से शादी करने की फिराक में था। इसी चक्कर में दोनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया। देर रात पूछताछ के दौरान उसकी निशांदेही पर 8 लाख और बरामद कर लिए है। इसके पूर्व पुलिस ने उसके कब्जे से 41 लाख से अधिक की राशि जब्त की थी। बताया जा रहा है कि चुराई गई रकम में से ज्यादतर उसने अपनी प्रेमिका राधा पर खर्च कर डाली है। उधर यह बात सामने आ रही है कि व्यापारी ने पहले चोरी की रिपोर्ट में 1 लाख रुरपये की राशि इसलिए लिखवाई थी कि कहीं आयकर वालों के चक्कर में न फंस जाए। जब चोर पकड़ाया तो उसने पुलिस के सामने 50 लाख की चोरी और बता दी। फिलहाल पुलिस पकड़ाए आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।

Share:

  • सब्जी मंडी या कोरोना मंडी

    Tue Jul 14 , 2020
    इंदौर। कल जिस तरह से चोइथराम सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं, उसने प्रशासन के कान खड़े कर दिए। यह सब्जी मंडी न होकर कोरोना मंडी के रूप में ज्यादा नजर आ रही थी। हालांकि पिछले कई दिनों से यहां की शिकायतें जिला प्रशासन को पहुंच रही थीं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved