
नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर में कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर (3rd Wave) की दस्तक हो गई है. इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नितिन राउत (Maharashtra cabinet minister Nitin Raut) ने दी. शहर में लगातार दो दिनों से दहाई की संख्या में मिल रहे संक्रमण के मामलों के चलते उन्होंने यह बात कही है. कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic)की पिछली दोनों लहरों में महाराष्ट्र सर्वाधिक प्रभावित राज्य था. दूसरी लहर से उबरने के दौरान ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने राज्य में तैयारियों की बात कही थी. हाल ही में उन्होंने तीसरी लहर (COVID-19 3rd Wave) को लेकर भी चेतावनी जारी की है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved