img-fluid

Rahul Mahajan से 18 साल छोटी है तीसरी पत्नी, शादी के बाद बदला धर्म

January 08, 2021


मुंबई । बिग बॉस 14 के घर में कुछ समय पहले वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी और राहुल महाजन भी शो में नजर आए। राहुल कुछ समय के लिए शो में दिखे और इस दौरान लगातार किसी ना किसी वजह के चलते चर्चा में रहे। राहुल इससे पहले साल 2008 में बिग बॉस 2 में भी नजर आए थे और इस दौरान वो पायल रोहतगी संग नजदीकियों को लेकर चर्चा में रहे। राहुल की लव लाइफ की बात करें तो वो बहुत उतार चढ़ावों भरी रही है।

राहुल महाजन ने जुलाई 2006 में श्वेता सिंह से शादी की थी, जिसे वो करीब 13 साल से जानते थे, लेकिन शादी के अगले ही साल दिसंबर 2007 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक का केस फाइल कर दिया। श्वेता ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके चलते 1 अगस्त 2008 को दोनों का तलाक हो गया।

स्वयंवर कर नेशनल टीवी पर शादी
इसके बाद साल 2010 में टीवी रिएलिटी शो राहुल का स्वयंवर की शुरुआत हुई और उन्होंने नेशनल टीवी पर डिंपी गांगुली से शादी की। इसके बाद डिंपी ने भी राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया और साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया।

साल 2018 में की तीसरी शादी
इसके बाद राहुल महाजन ने 20 नवंबर 2018 को रूसी मॉडल नताल्या इलीना से शादी कर ली। राहुल ने हाल ही में यह खुलासा किया था कि नताल्या ने अपना धर्म परिवर्तन किया है और वो हिंदू बन गई हैं। राहुल ने कहा, ‘मैं उसे हमेशा शिव और पार्वती के बारे में बताता हूं। मैं उसे कहता हूं कि पति- पत्नी का रिश्ता शिव और पार्वती जैसा होना चाहिए।’

18 साल छोटी है पत्नी
मालूम हो कि राहुल और नताल्या की उम्र में करीब 18 साल का अंतर है। जब दोनों की शादी हुई थी उस समय राहुल 43 साल के थे जबकि नताल्या की उम्र 25 साल थी। नताल्या काफी खूबसूरत और ग्लैमरस हैं। राहुल महाजन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर नताल्या के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करते रहते हैं।

Share:

  • कार के साइलेंसर में सोने से भी कीमती चीज, चोरों की हो रहे मजे

    Fri Jan 8 , 2021
    अहमदाबाद। अहमदाबाद में पिछले कुछ दिनों से एक चोर गिरोह सक्रिय था। इको वाहन से साइलेंसर चुराकर चोर फरार हो जाते थे। पुलिस ने चोरों के गिरोह के सदस्यों को पकडऩे के लिए कई प्रयास किए और अंत में अहमदाबाद की सरखेज पुलिस ने इको वाहन साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved