देश

कार के साइलेंसर में सोने से भी कीमती चीज, चोरों की हो रहे मजे

news18.com

अहमदाबाद। अहमदाबाद में पिछले कुछ दिनों से एक चोर गिरोह सक्रिय था। इको वाहन से साइलेंसर चुराकर चोर फरार हो जाते थे। पुलिस ने चोरों के गिरोह के सदस्यों को पकडऩे के लिए कई प्रयास किए और अंत में अहमदाबाद की सरखेज पुलिस ने इको वाहन साइलेंसर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफल रही।
गुजरात के अहमदाबाद में Eeco वैन के रूप में गाड़ी चोरों के हाथ ‘जैकपॉट’ लग गया है। इस गाड़ी के साइलेंसर के लिए बीते कुछ दिनों में बड़ी संख्या में चोरों ने हाथ साफ किया है। हालात यह है कि हफ्ते भर के अंदर 21 लाख रुपये कीमत के साइलेंसर चोरी हो गए। चोरों की निगाहें सोने से भी अधिक कीमती चीज पर रहती है।
गुजरात के अहमदाबाद में Eeco वैन के रूप में गाड़ी चोरों के हाथ ‘जैकपॉट’ लग गया है। इस गाड़ी के साइलेंसर के लिए बीते कुछ दिनों में बड़ी संख्या में चोरों ने हाथ साफ किया है। हालात यह है कि हफ्ते भर के अंदर 21 लाख रुपये कीमत के साइलेंसर चोरी हो गए। चोरों की निगाहें सोने से भी अधिक कीमती चीज पर रहती है।
एक हफ्ते में 33 मारुति इको वैन के साइलेंसर गायब। अहमदाबाद के दो बड़े कार डीलरों- सानाथल में किरन मोटर्स और बकरोल में पॉपुलर मारुति सुजुकी मोटर्स के स्टॉकयार्ड्स में हुई इस घटना से पुलिस हैरान-परेशान रह गई।
आखिर ये साइलेंसर जाते कहां हैं? इनमें ऐसा क्या है कि चोरों के लिए यह जैकपॉट बन गए हैं? ऐसे कई सवाल थे, जो पुलिस को परेशान कर रहे थे, लेकिन जब गुत्थी सुलझी तो बेहद खास वजह से पर्दा उठ गया, जिसके कारण मारुति इको वैन के साइलेंसर चोरी हो रहे थे।
इको वैन के साइलेंसर की कीमत करीब 57 हजार 272 रुपये होती है। चोरों ने इन दो कार स्टॉकयार्ड से कुल 20 लाख 59 हजार रुपये कीमत के साइलेंसर्स की चोरी की। पुलिस तफ्तीश में लगी हुई थी कि आखिर ये चोर इन साइलेंसर्स का करते क्या हैं। फिर..
साइलेंसर में कैटेलिटिक कन्वर्टर लगा होता है, जो कि प्लेटिनम ग्रुप ऑफ मेटल्स (PGM) का बना होता है। प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम को संयुक्त तौर पर PGM कहा जाता है। इनकी कीमत सोने से भी अधिक होती है।

Share:

Next Post

इंदौर में ड्राय रन स्टार्ट, वैक्सीनेशन के बाद नर्स को हुई घबराहट

Fri Jan 8 , 2021
– 9 बजे लगा पहला टीका, 2 नर्स को टीके के बाद ऑब्जर्वेशन में रखा इन्दौर। जिले में आज 4 स्थानों पर बिना वैक्सीन के टीके लगाए जाने यानी ड्राय रन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीका लगाए जाने की तैयारियों का जायजा लिया गया। ड्राय रन के दौरान वैक्सीनेशन किए जाने एवं टीका […]