img-fluid

मीना कुमारी की बायोपिक के लिए इस एक्ट्रेस के आने से बन सकती है कमबैक फिल्म

June 24, 2025

मुंबई। बॉलीवुड की ट्रैजेडी क्वीन मीना कुमारी (Meena Kumari) की बायोपिक का जबसे ऐलान हुआ है, तबसे फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है। इस प्रोजेक्ट के राइट्स प्रोड्यूसर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा (Siddharth P. Malhotra) ने सारेगामा और अमरोही परिवार के साथ मिलकर खरीदे हैं। लेकिन अभी तक उस एक्ट्रेस के नाम का ऐलान नहीं हुआ है जो बायोपिक में मीना कुमारी का किरदार निभाएगी। मीना कुमारी के एक्स हस्बैंड और महान फिल्मकार कमाल अमरोही की भूमिका में कौन-सा एक्टर होगा, इसको लेकर भी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इस एक्ट्रेस से चल रही है मेकर्स की बातचीज
पिंकविला को फिल्म से जुड़ों सूत्रों ने बताया है कि इस बायोपिक के लिए मेकर्स कियारा आडवाणी से बात कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि डायरेक्टर और क्रिएटिव टीम को कियारा की ग्रेस और इमोशनल डेप्थ मीना कुमारी के किरदार के लिए सही लग रही है। उन्होंने कियारा को फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुना दी है और उन्हें स्क्रिप्ट पसंद भी आई है, लेकिन अभी तक उन्होंने हां नहीं कहा है।


कियारा के लिए सबसे बड़ी चुनौती

अगर कियारा इस फिल्म के लिए हामी भरती हैं, तो यह उनकी मैटरनिटी ब्रेक के बाद पहली फिल्म होगी, जिसे लेकर फैंस में खासा उत्साह है। मीना कुमारी जैसे क्लासिक और इमोशन-ड्रिवन किरदार को निभाना कियारा के करियर की सबसे बड़ी चुनौती और उपलब्धि बन सकता है।

कियारा के पास हैं कई दमदार फिल्में

इस समय कियारा के पास ‘वॉर 2’ और ‘टॉक्सिक’ जैसे हाई स्कोप प्रोजेक्ट्स हैं, जो उनकी एक्टिंग रेंज को पूरी तरह उजागर करेंगे।

Share:

  • पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के परिसर में लगी भीषण आग, कई कमरे हुए जलकर खाक

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्‍ली । पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के परिसर में सोमवार को भीषण आग (Fire) लग गई। आग में लेडीज बार रूम और रूम नंबर 4 पूरी तरह जलकर राख हो गया। मुख्य बार रूम का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। दमकल विभाग (fire department) की टीम मौके पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved