img-fluid

चलती ट्रेन में नहाने को मजबूर हुई ये एक्ट्रेस, डायरेक्टर करना चाहता था ऐसा सीन शूट

January 04, 2026

नई दिल्ली । कई बार देखा गया कि फिल्मों में सीन को शूट करने के लिए एक्टर-एक्ट्रेसेस (Actors and actresses)को काफी मुश्किल होती है। लेकिन ज्यादा मुश्किलों का सामना (facing difficulties)हीरोइनों (heroines)को करना पड़ता है। आज हम जब इंडस्ट्री से जुड़ी कही-अनकही कहानियां सुनते हैं तो उस पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल होता है। एक ऐसी ही कहानी बॉलीवुड(Bollywood story) की दिग्गज एक्ट्रेस जया प्रदा(veteran actress Jaya Prada) के साथ भी जुड़ी है। आज हम आपको जया प्रदा से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे।

दर्शकों के दिलों पर किया राज
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा 70 और 80 के दशक की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं। उन्होंने सालों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। जया ने अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक कई बड़े स्टार्स संग फिल्मों में काम किया। लेकिन जया के बारे में एक बात शायद ही कोई जानता होगा वो ये कि एक बार उन्हें चलती ट्रेन में नहाना पड़ा था।
इस वजह से ट्रेन में नहाने को मजबूर हुई जया
जी हां ये किस्सा जया प्रदा की फिल्म ‘सरगम’ से जुड़ा है। दरअसल, आज जहां बड़े से लेकर छोटा स्टार्स तक सभी के पास वैनिटी वैन होती है। वहीं, उस जमाने में ये सब नहीं हुआ करता था। ऐसे में एक्ट्रेसेस को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में जया को ‘सरगम’ की शूटिंग के दौरान लोकेशन और टाइमिंग को समय से कवर करना था। उन्हें ‘सरगम’ का एक गाना ‘डफली वाले डफली बजा’ की शूटिंग के लिए टाइम पर तैयार होना था। ऐसे में जया को मजबूरी में चलती ट्रेन में नहाना पड़ा था। क्योंकि जया फिल्म के डायरेक्टर को निराश नहीं करना चाहती थी। बता दें कि ये उनकी पहली फिल्म थी और डायरेक्टर को सुबह ही एक सीन की शूटिंग करनी थी। इसलिए जया को ये बड़ा कदम उठाना पड़ा था।

 


हिट हे सरगम का गाना
जया प्रदा ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि फिल्म की ‘स्क्रिप्ट की डिमांड के मुताबिक हमें शूट के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता था। ऐसे में वक्त और सुविधाओं की कमी के चलते ट्रेन में नहाना मजबूरी बन गया था। फिल्म ‘सरगम’ के इस गाने को इस गाने को आज भी काफी पसंद किया जाता है, लेकिन इसके लिए जया को कितनी मुश्किल का सामना करना पड़ा कोई नहीं जानता। बता दें कि जया अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने डांस के लिए भी जानी जाती हैं।

Share:

  • शक्ति कपूर का सीन: ऑनस्क्रीन दुपट्टा खींचते ही माता-पिता उठकर चले गए थिएटर से

    Sun Jan 4 , 2026
    नई दिल्ली। शक्ति कपूर(Shakti Kapoor revealed) ने बताया कि उनके माता-पिता(their parents) को इस बात से शर्मिंदगी महसूस हुआ करती थी(I used to feel embarrassed) कि वो विलेन्स(Those villains) के किरदार निभाते हैं। हालांकि बड़ी कोशिश के बाद(After much effort) अपनी जगह बना पाए शक्ति कपूर(Shakti Kapoor) ने अपना स्टैंड साफ कर दिया(He made his […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved