
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर एक मीठी तकरार हुई। दरअसल, सोनाक्षी गोवा के एक रेस्तरां में अपने किसी दोस्त के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर कीं। तस्वीर में सोनाक्षी के पिगटेल बन्स को देखते हुए हुमा ने उनके इस इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “क्या तुमने मेरी हेयरस्टाइल कॉपी की है..चोर।”
इस पर सोनाक्षी ने जवाब देते हुए कहा, “कॉपीराइट दिखाओ। अभिनेता गुलशन देवैया ने भी इसमें शामिल होते हुए कहा, “वह तुम्हारी दीवानी हो गई है। अभिनय की बात करें, तो सोनाक्षी फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, शरद केलकर, एम्मी विर्क, प्रणिता सुभाष और नोरा फतेही भी हैं। यह फिल्म सन 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई जंग की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved