मनोरंजन

अंजु महेंद्रू ने राजेश खन्ना के लिए अपना करियर तबाह कर दिया


आज है बॉलीवुड अभिनेत्री अंजू महेंद्रु का जन्मदिन
इन्दौर। बॉलीवुड अभिनेत्री अंजू महेंद्रू आज अपना 72वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। अंजू का जन्म देहरादून में 11 जनवरी 1946 को हुआ था अंजू महज 13 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करने लगी थीं लेकिन फिल्मों में उन्हें कामयाबी नहीं मिली लेकिन राजेश खन्ना के साथ उनका रिश्ता फिल्मी गलियारों में हमेशा चर्चा में रहा। अंजू जब फिल्मों में पैर जमा रहीं थीं तो राजेश खन्ना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगीं और अपना करियर तबाह कर लिया ।
मशहूर बॉलीवुड और टीवी अभिनेत्री अंजू महेंद्रू अंजू को आप सभी ने टीवी शोज़ में दादी, सास या मां के किरदार में देखा होगा अंजू के स्मोकिंग की लत के चर्चे पूरे इंडस्ट्री में मशहूर हैं लेकिन अंजू स्मोकिंग की लत को बुरा नहीं मानती बल्कि वो तो इसे अपनी फिटनेस का राज बताती है, एक इंटरव्यू के दौरान अंजू ने खुद ये बात काबुली थी कि अगर वो दिन में 40 बार चाय पीएंगी तो 40 बार स्मोकिंग भी करेंगी उन्होंने कहा कि स्मोकिंग ही मेरी सेहत का राज है पिछले 50 साल से अंजू बॉलीवुड में काम कर रही है अंजू ने आज तक शादी नहीं की अंजू की एक्टिंग के साथ-साथ उन्हें उनके एटीट्यूड के लिए भी जाना जाता है। राजेश खन्ना का अंजू के साथ अफेयर भी था लेकिन किन्ही कारणों से दोनों का बेकअप हो गया और अंजू से बेेकअप के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाडिय़ा से शादी कर ली थी राजेश खन्ना के बाद अंजू का वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ रिश्ते की खबरे सुनने में आई थी लेकिन उनके घरवालों की नाराजगी के चलते ये रिश्ता भी शादी तक नहीं पहुंच पाया था। आखिर वे अकेली ही रह गई।
इन फिल्मों और टीवी सीरियल में जमाया था सिक्का
अंजू ने फिल्म उसकी कहानी, ज्वेल थीफ, बंधन, मुक्ति, विजय, साथिया, पेज थ्री, हमको दीवाना कर गए सहित कई फिल्मों में काम किया। वहीं अंजू महेंद्रू ने टीवी शो स्वाभिमान, हमारी बेटियों का विवाह, कोई अपना सा, कसौटी जिंदगी की, गीत हुई सबसे पराई, ये हैं मोहब्बतें में काम किया।

Share:

Next Post

INDORE : किसका सेनिटाइजर कितना जलता है, यह खेल खेल रहे थे बच्चे, आग भडक़ी, एक की मौत

Mon Jan 11 , 2021
चंदननगर थाना क्षेत्र में हुई घटना, सेनिटाइजर से पहले भी तीन लोगों की मौत हो चुकी है इंदौर। सेनिटाइजर से जलने के चलते इंदौर में चौथी मौत हुई है। बच्चे खेल-खेल में यह प्रतिस्पर्धा कर रहे थे कि किसका सेनिटाइजर कितना अच्छा है। यह पता लगाने के लिए बच्चों ने अपने-अपने सेनिटाइजर में आग लगाई […]