img-fluid

कान फिल्म फेस्टिवल में यह बड़ी एक्ट्रेस होंगी जूरी का हिस्सा, डेट्स भी आईं सामने

April 27, 2022

नई दिल्ली। कान फिल्म फेस्टिवल की ओर से मंगलवार को ज्यूरी की घोषणा कर दी गई है। इस बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म फेस्टिवल के 75वें संस्करण में जूरी का हिस्सा होंगी। वहीं, फ्रांस के अभिनेता विंसेंट लिंडन जूरी के अध्यक्ष होंगे। बता दें कि कान फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 17 मई से शुरू होकर 28 मई तक चलेगा।

ये हैं जूरी के सदस्य
कान फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण के जूरी में होने के अलावा अभिनेत्री रेबेका हॉल, स्वीडन से नूमी रैपेस, इटली से फिल्म निर्माता जैस्मिन टर्नका, ईरान से असगर फरहादी शामिल होंगे। वहीं, अमेरिका से जेफ निकोल्स और नॉर्वे से जोआचिन ट्रायर को भी जूरी का हिस्सा बनाया गया है।


2017 में किया कान में डेब्यू
2017 में कान फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू करने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर इसकी जानकारी दी। दीपिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जूरी के साथ अपनी फोटो लगाई है। दीपिका ने कई बार कान की रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा है, लेकिन इस बार वह जूरी के सदस्य की भूमिका निभाएंगी।

भारत की डॉक्यूमेंट्री की होगी स्क्रीनिंग
इस साल कान फिल्म फेस्टिवल के स्पेशल स्क्रीनिंग सेगमेंट में भारत के फिल्म निर्माता शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ का प्रीमियर होगा। वहीं, हॉलीवुड के मशहूर मेवरिक और एल्विस प्रेस्ली की बायोपिक भी 75वें समारोह में देखने को मिलेगी। इसके अलावा पाकिस्तान की फिल्म ‘जॉयलैंड’ को भी एंट्री मिल गई है।

दीपिका की आने वाली फिल्में
दीपिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘गहराइयां’ फिल्म में देखा गया था। वहीं, अब वह जल्द ही शाहरुख खान और जॉन अब्राहिम के साथ ‘पठान’ में नजर आएंगी। इसके साथ ही ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ में भी दिखाई देंगी।

Share:

  • आज सामने आ सकती है 'अवतार 2' की पहली झलक, मेकर्स बना रहे हैं 160 भाषाओं में डब करने की योजना

    Wed Apr 27 , 2022
    नई दिल्ली। जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार’ के सीक्वल का लोगों को बेतहाशा इंतजार है। फिल्म के प्रोडक्शन की शुरुआत के बाद से ही निर्माताओं की यह कोशिश रही है कि अवतार के सीक्वल की कहानी के बारे में कुछ भी पता न चले। यही कारण है कि वह ‘अवतार 2’ से जुड़े किसी भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved