img-fluid

अमेजन के जेफ बेजोस की जगह इस बिजनेसमैन ने ली, बने दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति

June 15, 2025

वाशिंगटन। अमेजन (Amazon) के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff bezos) अब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रह गए। उनकी जगह Oracle’s के लैरी एलिसन ने लिया है। Forbes World Billionaires List के अनुसार लैरी एलिसन ने गुरुवार को अपने नेटवर्थ में 26 बिलियन डॉलर जोड़े हैं। जोकि किसी भी अरबपति के द्वारा एक दिन में जोड़ा गया सबसे अधिक पैसा है। जिसके बाद 12 जून को उनकी नेट वर्थ 243 बिलियन डॉलर हो गई है। वहीं, अमेजन के चेयरमैन जेफ बेजोस की नेटवर्थ 227 बिलियन डॉलर है। बता दें, जेफ बेजोस ने 8 साल के बाद अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे स्थान को गंवाया है।


जेफ बेजोस इस समय मेटा के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग ($239 बिलियन) से भी पिछड़ गए हैं। बता दें, अरबपतियों की लिस्ट में नंबर एक स्थान पर इस समय भी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क काबिज हैं। उनकी नेटवर्थ 407 बिलियन डॉलर है।

Oracle के लिए शानदार रहा मई तिमाही

एलिसन की संपत्ति में इजाफा ओरेकल के शानदार प्रदर्शन की वजह से हुआ है। मई में समाप्त हुए तिमाही में ओरेकल का नेट प्रॉफिट और रेवन्यू मार्केट के अनुमान के मुताबिक रहा है। जिसकी वजह कंपनी के शेयरों का भाव पहली बार 200 डॉलर को क्रॉस कर गया। जिसका फायदा एलिसन को भी मिला है।

फॉर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार ओरेकल के शेयरों की कीमतों में बुधवार को 13 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी। कंपनी की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार अर्निंग पर शेयर 1.70 डॉलर पहुंच गया है। वहीं, सेल्स 15.9 बिलियन डॉलर रहा है।

जेफ बेजोस कब बने थे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 2017 में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे। तब उनका नेटवर्थ 75.6 बिलियन डॉलर पहुंच गया था। इस उछाल के पीछे की वजह अमेजन के शेयरों की कीमतों में तेजी को माना गया था। तब जेफ बेजोस ने वारने बफेट की जगह ली थी। एलन मस्क की बात करें तो उनकी नेटवर्थ में इस हफ्ते 191 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। बता दें, ट्रंप और मस्क के बीच रिश्ते सुधरते नजर आ रहे हैं।

Share:

  • अहमदाबाद प्लेन हादसे के बाद आया तुर्की का जिक्र, उठे सवाल तो कंपनी ने दी सफाई

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में गुरुवार को हुए प्लेन हादसे (Plane Accident) में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. मृतकों के शवों की पहचान DNA की मदद की जा रही है. कुछ शवों की पहचान के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. इसी बीच बीते दिन शनिवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved