img-fluid

इस कार ने क्रैश टेस्ट में गाड़े झंडे, झटके 5 स्टार, धांसू सेफ्टी फीचर्स से है लैस

January 22, 2023

नई दिल्ली: एसयूवी की डिमांड है. न केवल भारत में, बल्कि ग्लोबल मार्केट्स में भी इनकी मांग लगातार बढ़ रही है. निर्माता हर साल नए एसयूवी मॉडल लॉन्च कर रहे हैं. इससे बिक्री बढ़ाने में मदद मिलती है. अपने पोर्टफोलियो में एसयूवी मॉडल की कमी के चलते होंडा की सेल पर बहुत बुरा असर हुआ है और भारत में यह ब्रांड सेल के मामले में काफी पीछे छूट गया है.

होंडा इंडिया 2023 के मध्य में एक कॉम्पैक्ट एसयूवी या सब 4 मीटर एसयूवी लॉन्च करेगी. कंपनी ने इसे हाल ही में टीज भी किया था. इस WR-V SUV का अब ASEAN NCAP ने क्रैश टेस्ट किया है और टेस्ट में इसे शानदार 5 स्टार मिले हैं. इससे पहले Taigun, Kusaq और स्कॉर्पियो एन भी इस टेस्ट में 5 स्टार हासिल कर चुके हैं.

वर्तमान में, Honda City e:HEV भारत में Honda Sensing ADAS सुइट पाने वाली इकलौती कंपनी है. 2023 Honda WR-V SUV का वजन 1139 किलोग्राम है और यह 1.5L पेट्रोल इंजन से लैस है. टॉप-स्पेक RS वैरिएंट होने के नाते, यह मानक के रूप में साइड और कर्टन एयरबैग से लैस है और यह एक इंडोनेशिया-स्पेक मॉडल है.


6 एयरबैग्स : एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में भारत जाने वाली Honda WR-V SUV को फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में 14.88 पॉइंट, साइड इफेक्ट टेस्ट में 8 पॉइंट, हेड प्रोटेक्शन टेक में 4.73 पॉइंट मिले हैं, जिससे कुल मिलाकर 27.41 पॉइंट हो गए हैं. WR-V SUV में 2 एयरबैग्स, लोड-लिमिटर्स और प्री-टेंशनर्स पूरे रेंज में स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में मिलते हैं, जबकि इस टॉप-स्पेक RS सेंसिंग ट्रिम में 6 एयरबैग्स मिलते हैं.

चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन : चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में Honda WR-V SUV ने डायनामिक टेस्ट में 24 पॉइंट, व्हीकल बेस्ड टेस्ट में 8 पॉइंट, चाइल्ड सीट्स के इंस्टॉलेशन में 10.06 पॉइंट और चाइल्ड डिटेक्शन में 0.73 पॉइंट हासिल किए, जिससे कुल 42.79 पॉइंट हो गए. एडीएएस टेक टेस्ट क्योंकि होंडा डब्ल्यूआर-वी एसयूवी का परीक्षण एक टॉप-स्पेक आरएस सेंसिंग ट्रिम है.

Share:

  • कपिल शर्मा के शो में नहीं जाएंगे शाहरुख खान! पठान से जुड़ा है मामला, खुद किया कन्फर्म

    Sun Jan 22 , 2023
    मुंबई: शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज होने में महज 2 दिनों का समय बचा है. बीते करीब 3 महीने से सुर्खियों में छाई इस फिल्म के मेकर्स को अच्छी कमाई की उम्मीद है. पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग से शुरू हुए विवाद के भंवर में फंसी फिल्म के स्टार्स अब प्रमोशन में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved