img-fluid

इस देश में है दुनिया की सबसे बड़ी तिजोरी, जमीन के नीचे दबा है हजारों टन सोना

October 20, 2025

न्यूयॉर्क: देश में 24 कैरेट सोने (Gold) के दाम 1.30 रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर पहुंच गया है. सोने की कीमतें फिलहाल रिकॉर्ड स्तर पर हैं. सोने को सबसे सुरक्षित निवेश (Investment) माना जा रहा है. इसलिए कई देश सोने की खरीदारी कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते है जो देश सोना खरीदते हैं वो रखते कहां है. ये देश दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे सुरक्षित तिजोरी (Vault) में सोना रखते हैं. यह तिजोरी न्यूयॉर्क (New York) के मैनहटन शहर (Manhattan City) में स्थित है. यह फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की तिजोरी है.

इस तिजोरी का निर्माण 1920 के दशक में हुआ था. आज यह जमीन से 80 फीट नीचे और समुद्र तल से 50 फीट नीचे स्थित है. माना जाता है कि यह तिजोरी दुनिया की सबसे सुरक्षित जगहों में से एक है. यहां सोने की सुरक्षा इतनी कड़ी है कि तीन अधिकारी दो बैंक कर्मचारी और एक ऑडिट स्टाफ हमेशा मौजूद रहते हैं जब भी सोना निकाला या रखा जाता है. यहां तक कि एक बल्ब बदलने के लिए भी उनकी मौजूदगी जरूरी होती है.


2024 तक इस तिजोरी में करीब 5,07,000 सोने की ईंटें थीं, जिनका कुल वजन 6,331 मीट्रिक टन है. यह सोना 122 अलग-अलग कमरों में रखा गया है. हर कमरे में किसी एक देश या संस्था का सोना होता है, ताकि किसी का सोना किसी और से न मिले. हर कमरे पर तीन तरह के ताले लगे होते हैं, जिसमें पैडलॉक, दो कॉम्बिनेशन लॉक और एक ऑडिटर की सील होती है.

दूसरे विश्व युद्ध के दौरान कई देशों ने अपना सोना सुरक्षा के लिए यहां भेजा था. 1973 तक यहां 12,000 टन से ज्यादा सोना जमा था. हालांकि अब धीरे-धीरे यह घटा है, फिर भी यह दुनिया की सबसे बड़ी स्वर्ण भंडार तिजोरी बनी हुई है. यह तिजोरी 90 टन के इस्पाती दरवाजे से बंद होती है, जो एयरटाइट और वाटरटाइट होती है. तिजोरी की दीवारें इस्पात और कंक्रीट से बनी हैं और हर समय सीसीटीवी, मोशन सेंसर और सशस्त्र गार्ड्स इसकी निगरानी करते हैं.

हर सोने की ईंट को बड़े ध्यान से तौला और जांचा जाता है. हर बार वही सोना लौटाया जाता है जो जमा किया गया था. दिलचस्प बात यह है कि ये ईंटें 100% शुद्ध सोने की नहीं होतीं. इनमें थोड़ी मात्रा में तांबा, चांदी या प्लेटिनम भी मिलाया जाता है ताकि ईंटें मजबूत रहें और अपना आकार न खोएं. इस तरह, न्यूयॉर्क की यह तिजोरी न केवल दुनिया की सबसे गहरी, बल्कि सबसे सुरक्षित और रहस्यमयी सोने की रखवाली करने वाली जगह भी मानी जाती है.

Share:

  • AI Chatbots के लिए WhatsApp के दरवाजे बंद, इन कंपनियों को लगा झटका

    Mon Oct 20 , 2025
    डेस्क: WhatsApp ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. व्हाट्सऐप ने थर्ड पार्टी एआई चैटबॉट्स (Chatbots) को अपने प्लेटफॉर्म से बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला किया है, इसका मतलब ये हुआ कि ChatGPT, Perplexity, Luzia और Poke जैसे एआई चैटबॉट्स का आप व्हाट्सऐप पर इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. ऐप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved