img-fluid

यह चुनाव विकसित बिहार बनाने का चुनाव है – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

October 30, 2025


लखीसराय । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि यह चुनाव (This Election) विकसित बिहार बनाने का चुनाव है (Is to make developed Bihar) । उन्होंने लखीसराय में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजद शासनकाल को जंगलराज बताते हुए जमकर निशाना साधा।


उन्होंने कहा कि जिस बिहार को लालू यादव ने अपराध का अड्डा बनाया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उसे जंगलराज से बाहर निकालकर विकास का पर्याय बना रहे हैं। उन्होंने लखीसराय में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 2005 के पहले पूरा बिहार जंगलराज की चपेट में था। तब अपहरण होता था और खून बहाया जाता था। इस चुनाव में आपका एक-एक वोट नक्सलवाद, आतंकवाद और जंगलराज समाप्त करने के लिए होगा।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकसित बिहार बनाने का चुनाव है। उन्होंने कहा, “छह नवंबर को मतदान है। आप सभी को कमल और तीर के निशान पर बटन दबाना है, लेकिन आप ऐसा सोचकर बटन मत दबाना कि आपके वोट से कोई विधायक या मंत्री बनेगा, बल्कि आप ये सोचकर वोट दीजिएगा कि आपका एक-एक वोट सीएम नीतीश और पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार को विकसित बनाने के लिए है। आपका एक-एक वोट जंगलराज को रोकने के लिए है।”

उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू की चर्चा करते हुए कहा कि कृष्ण बाबू ने ही 14 साल तक बिहार के विकास की नींव रखने का काम किया और श्रीकृष्ण बाबू के समय में ही बिहार भारत के प्रमुख राज्यों में से एक राज्य बना, जिसे आगे चलकर लालू-राबड़ी ने जंगलराज से बर्बाद कर दिया। उन्होंने लखीसराय के सिंदूर और गुलाल की चर्चा करते हुए कहा कि लखीसराय का जो सिंदूर है, वो सिर्फ सिंदूर नहीं है, हमारी माताओं-बहनों के सौभाग्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में मारे गए यात्रियों की मौत का बदला लेने के लिए जो ऑपरेशन चलाया, उसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देकर हमारी माताओं-बहनों का सम्मान पूरे विश्व में बढ़ाया है।

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बुधवार के एक बयान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान करते-करते छठी मईया का अपमान कर दिया। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता छठी मईया के अपमान का बदला जरूर लेगी। उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार और बिहार सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और सीतामढ़ी में मां जानकी के भव्य मंदिर बनाने की भी चर्चा की।

Share:

  • इंदौर में भावांतर योजना के विरोध में किसानों ने किया अनाज मंडी बंद, 5 घंटे तक ठप रही नीलामी

    Thu Oct 30 , 2025
    किसानों के हितों की अनदेखी, व्यापारियों की मुनाफाखोरी चरम पर इंदौर। भावांतर भुगतान योजना (Bhavantar Payment Scheme) से नाराज़ किसानों ने आज लक्ष्मी नगर अनाज मंडी (Laxmi Nagar Grain Market) को पूर्णतः बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। पूरे प्रदेश में व्यापारियों द्वारा बनाए गए सिंडिकेट के कारण फसलों के दाम अचानक गिरा दिए गए, जिससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved