img-fluid

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्‍च हुआ Huawei का ये फोन, जानें कीमत व खूबियां

July 28, 2021


टेक कंपनी Huawei ने अपने लेटेस्‍ट व शानदार Huawei Nova 8 SE Vitality Edition स्मार्टफोन को Huawei Nova 8 SE लाइनअप तहत लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन को चीन में लॉन्च किया गया है और यह ऑक्टा-कोर किरिन प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में सिंगल रैम और स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन मौजूद है। Huawei Nova 8 SE Vitality Edition दो कलर ऑप्शन में आता है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (triple rear camera setup) दिया गया है। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए बीचोबीच होल-पंच कटआउट भी दिया गया है।

Huawei Nova 8 SE Vitality Edition फोन कीमत व उपलब्‍धता
Huawei Nova 8 SE Vitality Edition की कीमत CNY 1,899 (लगभग 21,700 रुपये) हैं, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल मिलता है। जैसे कि हमने बताया इस फोन में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध हैं, वो हैं फ्रॉस्ट सिल्वर और मैजिक नाइट ब्लैक। फोन की प्री-बुकिंग चीन में शुरू कर दी गई है और इसकी सेल 13 अगस्त से शुरू होगी। फिलहाल, Huawei Nova 8 SE Vitality Edition फोन की अंतरराशष्ट्रीय उपलब्धता की जानकारी सामने नहीं आई है।

Huawei Nova 8 SE Vitality Edition स्‍मार्टफोन फीचर्स
Huawei Nova 8 SE Vitality Edition फोन एंड्रॉयड 10 आधारित EMUI 10.1 पर काम करता है। इस फोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले फीचर किया गया है। हुवावे नोवा 8 एसई विटैलिटी एडिशन फोन ऑक्टा-कोर किरिन 710ए प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ माली-जी51-एमपी4 जीपीयू और 8 जीबी रैम से लैस है। फोन की स्टोरेज 128 जीबी है।



कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए Huawei Nova 8 SE Vitality Edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से दिया गया है, जिसमें f/1.8 लेंस वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके साथ f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का कैमरा और f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.0 लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

अन्‍य फीचर्स 

कनेक्टिविटी विकल्पों के लिए इसमें 4जी, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वी5.1, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें ग्रेविटी सेंसर, कंपास, एंबिएंट लाइट सेंसर और फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है। हुवावे नोवा 8 एसई विटैलिटी एडिशन 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 40 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 160.68×73.3×8.4mm और भार 179 ग्राम है।

Share:

  • अखिलेश के बारे में फैलाए जा रहे फर्जी ट्वीट, मामला दर्ज

    Wed Jul 28 , 2021
    लखनऊ। समाजवादी पार्टी (SP) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम (Naresh Uttam) ने शिकायत दर्ज कराई (Case registered) है कि कुछ ट्विटर अकाउंट से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयानों के बारे में फर्जी सूचनाएं प्रसारित (Fake tweets being spread) की जा रही हैं। एक ट्विटर अकाउंट ने दावा किया कि अखिलेश यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved