दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से एक है, जो फिल्मों में छोटी भूमिकायें निभाने के बावजूद अपने अभिनय से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं। दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) का जन्म 1 सितम्बर, 1975 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ। छोटी उम्र में ही दीपक का परिवार दिल्ली आकर बस गया और यहीं से दीपक ने अपनी पढ़ाई भी पूरी की।
दीपक (Deepak Dobriyal) को बचपन से ही अभिनय में खास रुचि थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 1994 में दीपक ने मशहूर रंगमच निर्देशक अरविन्द गौड़ के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की और उनके साथ मिलकर कई प्ले किये, जिसमें तुगलक, अंधा युग, रक्त कल्याण, फाइनल सॉल्यूशन आदि शामिल हैं।
थियेटर में अभिनय करते -करते दीपक ने अभिनय की बारीकियों को बखूबी सीखा और जल्द ही सपनों की नगरी मुंबई का रुख किया। साल 2002 में दीपक को कुंदन शाह निर्देशित फिल्म ‘दिल है तुम्हारा’ में छोटी सी भूमिका निभाने का मौका मिला। इसके बाद साल 2003 में उन्हें विशाल भारद्वाज निर्देशित मल्टीस्टारर फिल्म ‘मकबूल’ में इरफान खान, तब्बू, नसरुद्दीन शाह, पंकज कपूर आदि कई बड़े और संजीदा अभिनेताओं के साथ काम करने का मौका मिला। साल 2006 में दीपक को एक बार फिर विशाल भारद्वाज के निर्देशन में काम करने का मौका मिला।
दीपल डोबरियाल की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 17 जनवरी 2009 में लारा भल्ला के साथ शादी की। साधारण से दिखने वाले दीपक ने अपनी असाधारण प्रतिभा से दर्शकों के दिलों को जीता। फिल्म जगत में अपने शानदार अभिनय से अपनी अलग पहचान बना चुके दीपक जल्द ही सिद्धार्थ सेनगुप्ता की फिल्म ‘गुड लक जैरी’ में जाह्नवी कपूर के साथ अभिनय करते नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved