बड़ी खबर

देश में फि‍र आयी कोरोना के मामलों में तेजी, 24 घंटों में मिले 41 हजार 965 केस, 460 की मौत

नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों में एक बार फिर तेजी देखी जा रही है। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 41 हजार, 965 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान इस बीमारी से 460 लोगों की मौत हो गई। वहीं, स्वस्थ होनेवाले मरीजों की संख्या 33 हजार, 964 है।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) के मुताबिक देश में पॉजिटिविटी दर में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जो चिंता का विषय है। पिछले 24 घंटे में पॉजिटिविटी दर (positivity rate) 2.61प्रतिशत रही है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अबतक कोरोना से चार लाख, 39 हजार, 20 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मरीजों की संख्या तीन लाख, 78 हजार, 181 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक तीन करोड़, 19 लाख, 93 हजार, 644 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

रिकवरी रेट (recovery rate) में थोड़ी कमी आई है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट 97.51 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटों में 16 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक देश में अबतक कुल 52.31 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना रोधी वैक्सीन की अबतक 65.41 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Share:

Next Post

पंजशीर में तालिबान और नॉर्दर्न एलायंस में भारी भिड़ंत, पुल उड़ाकर रास्ता बंद करने की कोशिश

Wed Sep 1 , 2021
काबुल। 15 अगस्त को तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर अपनी हुकूमत कायम कर ली थी तभी से तालिबान (Taliban) दुनिया के सामने शांति से अफगानिस्तान (Afghanistan) में सरकार (Government) बनाने और उसके संचालन का दावा कर रहा है। वही वह पंजशीर में नॉर्दर्न एलायंस (Airline)के कारण वह अपनी हुकूमत नहीं जमा पाया ओर लगातार […]