img-fluid

ये पॉलिटिक्स है प्यारे

May 12, 2025


मुख्यमंत्री ने विधायक के लिए ऐसा क्यों बोल दिया?
महापौर (Mayor) पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) द्वारा रविवार को दशहरा मैदान (Dussehra Ground) पर आयोजित किए गए रोजगार मेले में भाग लेने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री (CM) डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) भी आए थे। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान युवाओं को रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास की जानकारी देने के साथ ही जल्द ही प्रदेश में सरकारी बस शुरू होने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकारी बस शुरू होने से बस ऑपरेटरों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम गांव-गांव तक बस की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। यह कहते-कहते मुख्यमंत्री की नजर विधायक गोलू शुक्ला पर पड़ गई। बस फिर क्या था, मुख्यमंत्री ने तत्काल चुटकी ले ली और बोल पड़े कि चिंता करने की जरूरत नहीं है गोलू। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने गोलू को कुछ सलाह भी दे दी। इस कार्यक्रम में केवल मुख्यमंत्री ने ही गोलू को निशाना बनाकर चुटकी नहीं ली, बल्कि नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी यह कहकर चुटकी ले ली कि गोलू आज बड़े उदास दिख रहे हैं। अब भाजपा की राजनीति में जिस तरह से गोलू की चुटकी ली गई है उसके मतलब निकालने की कोशिश हो रही है। हर कोई जानना चाह रहा है कि मुख्यमंत्री के आगे-पीछे घूमने वाले गोलू के मुख्यमंत्री ने मजे क्यों ले लिए…

जिराती पर आ गया निशाना
पूर्व विधायक जीतू जिराती केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ कानून को लेकर जनजागरण की जिम्मेदारी मिलने से खुश हैं। यह खुशी ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह सकी और सीमा पर बदले हालात के चलते जनजागरण का यह अभियान शुरू होने से पहले ही स्थगित हो गया। इस स्थिति से जिराती उतने परेशान नहीं थे, जितने परेशान पिछले दिनों उस समय हो गए, जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में उन्हें देखकर यह टिप्पणी कर दी कि जीतू जिराती आज इस कार्यक्रम में मौजूद हैं। वैसे आजकल में शहर में और पार्टी के कार्यक्रम में नजर नहीं आते हैं। जब फोन लगाओ तब मालूम पड़ता है कि कहीं दौरे पर हैं..अब मंच से कही गई यह बात तीर की तरह जिराती के सीने में चुभ गई है। भाजपा नेताओं को जिराती से मंत्रीजी की नाराजगी का कारण खोजने का काम मिल गया…

निगम का परिषद हॉल बन गया अपशगुनी
इंदौर नगर निगम में बनाई गई नई बिल्डिंग में पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नाम पर नगर निगम की परिषद की बैठक के आयोजन के लिए परिषद हॉल का निर्माण किया गया है। यह परिषद हॉल नगर निगम के लिए अपशुगन बन गया है। इस हॉल के निर्माण के बाद एक तरफ जहां भाजपा के महापौर परिषद सदस्य जीतू यादव विवाद में घिर गए और फिर उनका नगर निगम आना-जाना ही छूट गया। इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे भी छोटे से मामले में घेरे में आ गए। भाजपा के पार्षद कालरा की समस्याएं समाप्त ही नहीं हो पा रही हैं। इसके साथ ही भाजपा पार्षद दल और कांग्रेस पार्षद दल की समस्याएं अपनी जगह बनी हुई हैं और यह समस्याएं लगातार गहरा रही हैं। ऐसे में कहने वाले कहने लगे हैं कि नया हॉल नगर निगम के लिए फलदायी साबित नहीं हो रहा है…

युवा कांग्रेस के चुनाव में सांवेर पैनल
कांग्रेस के मुख्य मातहत संगठन युवा कांग्रेस के चुनाव शुरू हो गए हैं। इस चुनाव में हमेशा बड़े नेता अपने समर्थकों को आगे बढ़ाने और पद दिलवाने का काम करते हैं। इंदौर के सारे बड़े नेता इंदौर शहर और इंदौर जिला युवा कांग्रेस के साथ ही प्रदेश युवा कांग्रेस की राजनीति जमाने में लगे हुए हैं। इन नेताओं द्वारा शहर और जिला अध्यक्ष पद के लिए अपने प्रत्याशी भी तय कर लिए गए हैं और उस प्रत्याशी के लिए वोट की व्यवस्था भी करने का काम चल रहा है। इसी बीच युवा कांग्रेस के इंदौर जिला के चुनाव में सांवेर पैनल मैदान में आ गई है। सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लडऩे वाली रीना बौरासी ने अपनी पैनल बनाकर तैयार कर दी है। वह अपने विधानसभा क्षेत्र से लेकर इंदौर जिले तक में अपने प्रत्याशी मैदान में उतार रही हैं। उन्होंने राकेश मौर्य युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष, रीतेश परिहार सांवेर विधानसभा अध्यक्ष, शेखर चौधरी सांवेर ब्लॉक, मोहित भाटिया सांवेर नगर, अमन सोलंकी पालिया ब्लॉक, गौतम शिप्रा ब्लॉक व नितिन ठाकुर को खुड़ैल ब्लॉक का प्रत्याशी बनाया है। सांवेर से पूरी पैनल चुनाव मैदान में उतर जाने से अब कांग्रेस की राजनीति में एक नई कसरत शुरू हो गई है।

महापौर के फैसले और विवाद
इन दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा लिए जा रहे फैसले विवाद का कारण बन रहे हैं। पोलोग्राउंड में सेना की जमीन पर भारत वन बनाने की उनकी योजना का पहले क्षेत्र के नागरिकों, फिर पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन द्वारा विरोध किए जाने के साथ ही क्षेत्र के विधायक के भी विरोध में खड़े हो जाने से स्थिति विकट हो गई है। कुछ ऐसी ही विवाद की स्थिति सुभाष मार्ग और छावनी की सडक़ की चौड़ाई को चरणों में लागू करने के फैसले से बन गई है। आपदा प्रबंधन के लिए शहर के हर वार्ड में आपदा मित्र की टोली बनाने की योजना पर राजनीति का चश्मा लग जाने से वह भी विवादित हो गई है। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की बैठक में सोशल मीडिया पर बेहतर काम करने वाले व्यक्तियों की अच्छी संख्या में उपस्थिति न होने और मुख्यमंत्री द्वारा नाराजगी व्यक्त किए जाने से भी हलचल है। अब सभी सोचने लगे हैं कि आखिर महापौर के फैसले के साथ विवाद क्यों जुड़ रहे हैं। लगता है किसी पंडितजी से सलाह लेकर शांति करवाने की आवश्यकता है…
डा. जितेन्द्र जाखेटिया

Share:

  • भारत ने मालदीव को दी 50 मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता, विदेश मंत्री ने जताया आभार

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्ली। भारत ने 50 मिलियन डॉलर के ट्रेजरी बिल के रोलओवर के माध्यम से मालदीव को वित्तीय सहायता प्रदान की है। मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने ट्वीट किया, “मैं 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेजरी बिल के रोलओवर के माध्यम से मालदीव को महत्वपूर्ण वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विदेश मंत्री […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved