
अगर आप इस साल कोई नया बिजनेस स्टार्ट करने जा रहे हैं और ऐसे वाहन की तलाश में है जिसमें काफी ज्यादा स्पेस मिलता है तो आपकी तलाश अब पूरी हुई, क्योंकि हम आज आपके लिए भारत में मिलने वाले पॉपुलर व्हीकल्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो कॉमर्शियल यूज के लिए बेस्ट माने जाते हैं। ख़ास बात ये है कि इन वाहनों की कीमत आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी।
Mahindra Bolero
इंजन और पावर की बात करें तो बोलेरो B4 BS6 (DIESEL)-2WD में बीएस6 कम्प्लायंट 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 3,600 rpm पर 75 bhp की मैक्सिमम पावर और 1,600 से 2,200 rpm पर 210 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बोलेरो का दमदार इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में ग्राहकों को एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग और को-ड्राइवर ऑक्युपेंट डिटेक्शन सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर को शामिल किया गया है। इस एसयूवी की कीमत 8.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है।
Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga 1.5 लीटर BS6 , 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि SHVS (सुजुकी का स्मार्ट हाइब्रिड व्हीकल) सिस्टम से लैस है। ये इंजन 6,000 rpm पर 103 bhp की पावर और 4,400 rpm पर 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी है।
Maruti Suzuki Eeco
Maruti Suzuki Eeco को अगर आप चाहें तो कॉमर्शियल तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ये काफी ज्यादा स्पेस के साथ मार्केट में अवेलेबल है और इसमें काफी सारा सामान भी रखा जा सकता है। आप अगर अपना कोई बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं तो इस कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप घर के कामों के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप अपनी फैमिली के साथ ट्रैवेल करना पसंद करते हैं तो ये आपके लिए एक परफेक्ट व्हीकल साबित होगा। इसमें 1196cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। Eeco की शुरुआती कीमत 3,97,800 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved