img-fluid

भारत में सबसे सुरक्षित ये SUV ग्राहको को खूब आ रही पसंद, जानें ऐसा क्‍या है खास

May 04, 2021

अक्सर ये देखा गया है की ग्राहक नई कार खरीदते वक़्त कार के लुक,फीचर,कीमत और माइलेज पर ही धयान देते हैं। कार में कितनी सुरक्षा दी गयी है ये जानकारी प्राप्त नहीं करते। भारत में बढ़ती हुई कार दुर्घटनाओं को देखते हुए कार में सेफ्टी फीचर्स बहुत जरूरी हैं। ये फीचर आपके पूरे परिवार को ड्राइविंग के समय होने वाली दुर्घटनाओं में सुरक्षा देते हैं। नई कार खरीदते वक़्त हमेशा ये जान लेना चाहिए की कार में लगे सुरक्षा के फीचर जैसे की ैरबाग, एंटीलॉक ब्रेक व अन्य फीचर कितने सुरक्षित है। आज आपको बताते हैं ऐसी ही 5 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में।

Mahindra XUV 300 –
महिंद्रा की इस कार को ग्लोबल NCAP की रेटिंग के तहत एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 4 स्टार की रेटिंग प्राप्त है। टेस्टिंग में इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए इसे 17 में से 16.42 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए इसे 49 में से 37.44 नंबर दिए गए हैं। इस कार को ग्लोबल NCAP की तरफ से फर्स्ट एवर चॉइस अवार्ड दिया गया है।

Tata altroz –
Tata की इस हैचबैक कार को भी ग्लोबल NCAP की तरफ से अच्छी रेटिंग दी गयी है। इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार की रेटिंग दी गयी है। टेस्टिंग में इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 17 में से 16.13 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 29 अंक प्राप्त किये हैं।

Tata nexon-
Tata की इस दूसरी कार को भी ग्लोबल NCAP की रेटिंग में अच्छे नंबर मिले हैं। टाटा की इस एसयूवी को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 3 स्टार की रेटिंग मिली है। टेस्टिंग में इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 16.06 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 25 अंक हासिल किये हैं ।

Mahindra Marazzo –
महिंद्रा की इस कार को ग्लोबल NCAP में एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 2 स्टार की रेटिंग मिली है। टेस्टिंग में इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 12.85 नंबर और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 49 में से 22.22 नंबर प्राप्त किये हैं ।

Share:

  • Kapil Sharma की 'बुआ' के खिलाफ केस दर्ज

    Tue May 4 , 2021
    चंडीगढ़। देश के सभी हिस्सों की तरह ही पंजाब(Punjab) में भी कोरोना(Corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में पंजाब पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. इस बीच ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में कपिल(Kapil) की बुआ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस उपासना सिंह (Upasana Singh) के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved