इस्लामाबाद! पाकिस्तान की एक अभिनेत्री (Pakistani Actress) पर साथी कलाकारों के अश्लील वीडियो बनाने का आरोप है। खबरों के अनुसार पाकिस्तान में लाहौर के एक थियेटर में कुछ साथी कलाकारों की कपड़े बदलते समय निर्वस्त्र अवस्था (nude state) में वीडियो बनाने के आरोप में एक फिल्म व स्टेज अभिनेत्री एक्ट्रेस खुशबू (actress actress khushboo) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
पाक पुलिस के अनुसार पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (FIA) के साइबर क्राइम विंग ने अभिनेत्री खुशबू और उनके साथी काशिफ चान के खिलाफ केस दर्ज की है। उन पर थियेटर में कपड़े बदलने वाले कक्ष में खुफिया कैमरा लगाने और अन्य अभिनेत्रियों को ब्लैकमेल व अपमानित करने के इरादे से आपत्तिजनक वीडियो बनाने का आरोप है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित कलाकारों का वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद उन्होंने संघीय जांच एजेंसी (FIA) का रुख किया और एक्ट्रेस खुशबू के खिलाफ केस दर्ज कराया! नाटक के प्रोड्यूसर ने भी खुशबू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। प्रोड्यूसर मलिक तारिक महमूद ने कहा, ‘खुशबू को साथी अभिनेत्रियों के साथ झगड़े के बाद नाटक से हटा दिया गया था, जिसके बाद उनसे उसकी दुश्मनी हो गई थी’ यही बदला लेने के लिए ऐसा किया।