
ताइपे: ताइवान (Taiwan) का एक मैथ्स टीचर इस वक्त काफी चर्चा में है। कई लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ आलोचना भी कर रहे हैं। इसकी वजह है इस शिक्षक द्वारा गणित (mathematics) पढ़ाने के लिए चुना गया एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म। ये टीचर पॉर्न वेबसाइट पर अपने वीडियो अपलोड करता है।
पोर्न चैनल पर गणित की क्लास
कोरोना काल (corona period) में दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में अब ऑनलाइन पढ़ाई का चलन है। इस दौर में टीचर भी पढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीके खोज रहे हैं। इस कड़ी में ताइवान के टीचर ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस टीचर ने Pornhub वेबसाइट पर ही पढ़ाना शुरू कर दिया है। पोर्नहब पर ‘चंगसुमथ 666’ अकाउंट से ये टीचर वीडियो अपलोड करता है। उसके वीडियो में गणित के अलावा कतई भी अश्लील सामग्री नहीं होती है, लेकिन फिर भी टीचर को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा है।
कितनी हो रही कमाई?
टीचर चांकसू के मुताबिक कई छात्र पोर्नहब पर उनके वीडियो देखने के बाद कोर्स को खरीद रहे हैं। वे ऑनलाइन सिलेबस से 7,500,000 न्यू ताइवान डॉलर यानी 250,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा और करीब 1.88 करोड़ रुपये प्रति वर्ष कमा रहे हैं। चांकसू पोर्न प्लेटफॉर्म के अलावा भी कई दूसरे प्लेटफॉर्म पर पढ़ा रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved