img-fluid

इस हफ्ते इंदौर के थाना प्रभारियों का फेरबदल

August 19, 2021

इंदौर। इस हफ्ते इंदौर (Indore) के थाना प्रभारियों ( station in-charge)  के फेरबदल (reshuffle) की लिस्ट निकलने वाली है। इसमें खाली हुए थानों (Station) में नए प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इसको लेकर कई थाना प्रभारियों ने जोर आजमाइश की है अब देखना है कि लिस्ट में उनका नाम आता है या नहीं। बड़े थानों (Station) के लिए कई थाना प्रभारियों ने जोर आजमाइश की है, जिसके नतीजे आने में अब देर नहीं लगेगी। बैतूल (Betul)  से आए थाना प्रभारी भदौरिया के लिए बाणगंगा थाना (banganga police station) तय माना जा रहा है।


यहां पदस्थ थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी (Police Station Rajendra Soni) का जल्द प्रमोशन होने वाला है। इसके चलते वे अब बड़े थाने की चाह छोड़ चुके हैं। आजाद नगर टीआई (TI)  इंद्रेश त्रिपाठी खजराना थाना (Indresh Tripathi Khajrana Police Station) पहुंचने में कामयाब हो सकते हैं। वहां पदस्थ दिनेश वर्मा को किसी और थाने पर पहुंचाने की रूपरेखा बन गई है। एक नया नाम पकंज द्विवेदी का भी चल रहा है, जिन्हें भी बड़ा थाना मिलने वाला है। उन्हें भी खजराना पहुंचाया जा सकता है। रावजी बाजार टीआई सविता चौधरी को एरोड्रम थाना मिलने की संभावना है।

उधर जिन थानों के प्रभारी सीएसपी (CSP) बने उनमें भी नए प्रभारियों की नियुक्ति होगी। कनाडिय़ा, एमआईजी (MIG) थाने बिना इंस्पेक्टरों के चल रहे हैं। यहां भी नए टीआई (TI) की नियुक्ति होने वाली है। उधर पूर्वी क्षेत्र के एक सीएसपी रिटायर होने वाले हैं। उनकी जगह इंदौर में टीआई से प्रमोशन होकर सीएसपी बने अधिकारी नियुक्ति के लिए दम लगा रहे हैं।


Share:

  • लटका हुआ मुंह और चेहरे पर मायूसी, ऐसी हालत में शूटिंग करने पहुंचीं शिल्पा शेट्टी, देखिए वीडियो

    Thu Aug 19 , 2021
    नई दिल्ली: पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी मामले में फंसने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) ने रियलिटी टीवी शो ‘सुपर डांसर’ (Super Dancer) से दूरी बना ली थी. शिल्पा (Shilpa Shetty Kundra) इस मामले के बाद से शो की शूटिंग पर नहीं जा रही थीं. शो में शिल्पा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved