
नई दिल्ली। इस साल अंडर-19 विश्व कप में प्लेयर आफ टूर्नामेंट रहे भारतीय य़ुवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रायल्स की टीम ने बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है। इस बार यूएई में होने जा रहे आईपीएल में डब्ल्यू करेंगे। राजस्थान रायल्स की टीम का क्वारेंटाइन पीरियड पूरा होने के बाद टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। ऐसे में यशस्वी भी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में खेलने वाले य़ुवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को 2.4 करोड़ रुपए खर्च कर को अपने साथ जोड़ा है। अंडर-19 वर्ल्ड कप और घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 20 लाख की बेस प्राइस से 12 गुना ज्यादा कीमत दी है। अंडर-19 वर्ल्ड कप में उन्होंने 6 मैच में 400 रन बनाए थे, जबकि एक फर्स्ट क्लास और 13 लिस्ट-ए मैचों कुल 799 रन बनाए हैं। वे आईपीएल में डेब्यू करेंगे। इससे पहले उन्हें अपने बचपन के कोच ज्वाला सिंह से गुरु मंत्र दिया है। कोच ने उन्हें शून्य से शुरुआत करने की सलाह दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved