
इन्दौर। राजनीति में अनुभवहीन नेता एक बार गलती कर बैठे, वह चलता है, लेकिन बड़े नेता गलती करेंगे और वह भी चुनाव के नामांकन फार्म भरने में तो आश्चर्य तो होगा ही। ऐसे ही कल कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में नामांकन में गड़बड़ी की और फार्म भी ठीक से नहीं भर पाए। नतीजतन वे अब चुनाव नहीं लड़ पाएंगे और उनके प्रतिद्वंद्वियों की बल्ले हो जाएगी।
कल 12 फार्म निरस्त किए गए, जिनमें अधिकांश कांग्रेसियों के हैं। भाजपाई महेश जोशी का नामांकन भी निरस्त हो गया तो जाति प्रमाण पत्र में नाम के हेरफेर के कारण कांग्रेसी गोपाल कोडवानी का नामांकन भी निरस्त कर दिया गया। इसके साथ ही 14 से नितिन जैन, 16 से सूरज तंवर, 17 से राजकुमार अमझेरिया, 35 से सुनील पटेल, 45 से भाजपाई रेखा रमन कैरो, 46 से रचना नागवंशी, 47 से भगवतसिंह कटारिया, 61 से वैशाली वर्मा, 65 से कांग्रेसी हिमांशु यादव का फार्म भी निरस्त हो गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved