img-fluid

PM मोदी के केरल दौरे के दौरान आत्मघाली हमले की धमकी, राज्य में हाई अलर्ट… जांच में जुटी पुलिस

April 22, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केरल दौरे से पहले एक धमकी भरा पत्र मिला है, जिसके बाद पूरे राज्य को हाई अलर्ट पर रखा गया. केरल बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को लेटर भेजने वाले ने आगामी 24 अप्रैल को कोच्चि में होने वाले पीएम मोदी के कार्यक्रम के दौरान आत्मघाती बम विस्फोट की धमकी दी. उन्होंने पुलिस को यह थ्रेट लेटर सौंपा, जिसमें एक नाम और पता भी लिखा हुआ था. पुलिस तुरंत उस पते पर पहुंची, जो पत्र में मेंशन था.

पुलिस के मुताबिक इस पते पर एक व्यक्ति मिला, जो धमकी भरे पत्र की बात सुनकर काफी डर गया. उसने ऐसा कोई धमकी भरा पत्र लिखने से इनकार किया और कहा कि उसे फंसाने के लिए किसी ने उसके नाम से यह झूठा थ्रेट लेटर लिखा है. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति ने कहा कि उसे मालूम ही नहीं पूरा वाकया क्या है. हालांकि, केरल में एहतियातन हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वाहनों की चेकिंग की जा रही है. बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है.


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कथित तौर पर यह पत्र कोच्चि के रहने वाले व्यक्ति ने मलयालम में लिखा था. पत्र में दिए गए डिटेल के जरिए पुलिस एनके. जॉनी नाम के व्यक्ति के पास पहुंची. केरल पुलिस के मुताबिक लेटर में लिखा गया था, ‘पीएम मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के भाग्य का सामना करना पड़ेगा’. कोच्चि के मूल निवासी जॉनी ने पत्र लिखे जाने से इनकार किया, लेकिन आरोप लगाया कि इसके पीछे एक व्यक्ति हो सकता है, जो उसके खिलाफ द्वेष रखता है.

एनके जॉनी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने मेरी लिखावट से पत्र का मिलान किया. वे आश्वस्त हैं कि यह लेटर मैंने नहीं लिखा था. हो सकता है इसके पीछे कोई ऐसा व्यक्ति हो जो मुझसे द्वेष रखता हो. मैंने पुलिस से उन लोगों के नाम साझा किए हैं, जिन पर मुझे शक है. इसी बीच केरल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का लेटर भी मीडिया में आया है. एडीजीपी के लेटर में प्रतिबंधित संगठन पॉपुल फ्रंट ऑफ इंडिया से संभावित खतरे सहित कई और गंभीर खतरों का जिक्र किया गया है. विदेश राज्य मंत्री एके. मुरलीधरन ने पत्र का मीडिया में लीक होना राज्य पुलिस की चूक बताया है.

Share:

  • मुरवास में भी आज ईद उल फितर की नमाज ईदगाह पर अदा की

    Sat Apr 22 , 2023
    लटेरी। ईद उल फितर की नमाज के लिए आसपास के ग्रामीणों ने ईदगाह पर आकर ईद की नमाज अदा की ईद की नमाज से पहले हजरत मौलाना अनीस उर रहमान ने तकरीर में फरमाए जिसमें उन्होंने बताया हिंदू-मुस्लिम पड़ोसी एक दूसरे के सुख दुख में साथ दें ध्यान रखते हुए अपनी गंगा जमुना तहजीब को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved