
मुंबई: मुंबई (Mumbai) के दिल माने जाने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) को लेकर शनिवार (26 जुलाई, 2025) को सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति (Unknown Person) ने स्टेशन (Station) को बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी दी. धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि स्टेशन पर बम रखा जाएगा, जिससे यात्रियों की जान को खतरा हो सकता है. यह कॉल सीधे महाराष्ट्र पुलिस के डीजीपी ऑफिस में किया गया, जिसके बाद पूरे सुरक्षा तंत्र को अलर्ट कर दिया गया.
सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्टेशन परिसर को घेर लिया और सघन तलाशी अभियान चलाया. करीब दो घंटे चले सर्च ऑपरेशन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे फिलहाल राहत की सांस ली गई है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पहले से ज्यादा कड़ी कर दी गई है. पुलिस ने स्टेशन और आसपास के इलाकों में CCTV फुटेज की निगरानी भी तेज कर दी है. धमकी के संबंध में कोलाबा पुलिस स्टेशन ने IPC की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और कॉलर की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved