img-fluid

तीन हजार का इनाम, नहीं हाथ आ रही लेडी डॉन

June 28, 2024

  • महिला के मोबाइल में आठ शादियों के प्रमाण

इन्दौर। लोहा व्यापारी को रेप का केस दर्ज करवाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सरगना लेडी डॉन अब तक पुलिस के हाथ नहीं आई है। उस पर तीन हजार का इनाम भी है। वहीं पुलिस को रेप का केस दर्ज करवाने वाली महिला के मोबाइल में आठ शादियों के प्रमाण मिले हैं। पलासिया थाने में कुछ दिन पहले धार की एक महिला ने लोहा व्यापारी सजल मित्तल के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था। बाद में उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था। पुलिस ने मामले में लेडी डॉन सपना साहू सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

रेप का केस दर्ज करवाने वाली महिला, उसके पति सहित छह को गिरफ्तार कर लिया गया था। सपना पर तीन हजार का इनाम रखा गया है, लेकिन फिर भी वह पुलिस के हाथ नहीं आ रही है। बताते हैं कि वह अपनी कार घर पर ही छोडक़र किसी और की कार लेकर भागी है। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने रेप का केस दर्ज करवाने वाली महिला के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें महिला द्वारा पहले आठ शादियां करने के प्रमाण मिले हैं। सभी युवकों के साथ उसके शादी के फोटो हैं। पलासिया टीआई मनीष मिश्रा का कहना है कि इस गिरोह ने कुछ और लोगों को भी ब्लैकमेल किया है, लेकिन अभी तक कोई और पीडि़त सामने नहीं आया है। महिला ने खुद पांच शादियां करने की बात कबूली है।

Share:

  • डीआरडीओ ने मिसाइल का टारगेट करने वाले यान 'अभ्यास' का छह बार लगातार परीक्षण किया

    Fri Jun 28 , 2024
    नई दिल्ली. भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) ने मिसाइलों का टारगेट (missile targeting) बनने वाले यान ‘अभ्यास’ (‘Abhyaas’) का छह बार (six times) लगातार परीक्षण (tests) किया. पिछले एक साल में इस यान के 10 डेवलपमेंटल उड़ानें हो चुकी हैं. इन टेस्टिंग में परीक्षण उन्नत रडार क्रॉस सेक्शन, विजुअल और इन्फ्रारेड वृद्धि प्रणालियों की जांच […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved