img-fluid

जिसे बंधक बनाकर पीटा वह गायब तो टीआई बने फरियादी

August 02, 2020


–  सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पिटाई का वीडियो
इन्दौर। पिछले तीन दिनों से एक अहाते में युवक को बंधक बनाकर पीटने का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उस पर राजेंद्र नगर पुलिस ने एक्शन लेते हुए 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, हालांकि जिस युवक को पीटा जा रहा था, वह नहीं मिला तो टीआई ने फरियादी बनकर पिटाई करने वालों पर कार्रवाई कर दी। एक आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।
टीआई सुनील शर्मा ने बताया कि वीडियो के आधार पर चोइथराम कलाली के मैनेजर हंसराज, कर्मचारी निलेश, सत्येंद्र, सोनू सिंह, शिवा और रामनिवास सहित 6 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से पांच लोग गिरफ्तार हुए है। बताया जा रहा है कि युवक को अन्नपूर्णा क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की शंका में पकड़ा और उसे बोलेरो कार में बैठाकर एक अहाते पर ले गए और उसे बांधकर मारपीट की थी। एसपी महेश जैन का कहना है कि 6 लोगों को तो आरोपी बनाया गया है। जिस अहाते में मारपीट की गई उसके मालिक को भी आरोपी बनाया जाएगा। यह बात सामने आ रही है कि जिस युवक के साथ मारपीट हुई है वह शराब की ब्लैकमेलिंग में लिप्त है। इन दिनों इंदौर जिले की शराब दुकानों में सिंडिकेट के चलते शराब की तस्करी जमकर हो रही है। इसे रोकने के लिए शराब ठेकेदार ने गुंडा स्क्वॉड बनाई है, जो खुलेआम शहर में घूमकर गैर कानूनी तरीके से शराब तस्करों को पकडक़र पीट रही है। पिछले दिनों देपालपुर के शराब ठेकेदार के गुंडों ने भी शराब तस्करी का एक मामला पकड़ा और तस्कर को पुलिस के सामने पीटा था। इंदौर जिले की ज्यादातर शराब दुकानों में इस तरह की गुुंडा स्क्वॉड बन गई है।

Share:

  • चेल्सी को हराकर आर्सेनल ने रिकॉर्ड 14वीं बार जीता एफए कप का खिताब

    Sun Aug 2 , 2020
    लंदन। पियरे-एमरिक ऑबामेयांग के दो गोलों की बदौलत आर्सेनल ने शनिवार की देर रात खेले गए एफए कप के फाइनल मुकाबले में चेल्सी को 2-1 हराकर खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही आर्सेनल ने रिकॉर्ड 14वीं बार एफए कप का खिताब अपने नाम किया। इसके अलावा मिकेल आर्टेटा के नेतृत्व वाले आर्सेनल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved