
नई दिल्ली । पूर्व भाजपा सांसद व टीएमसी नेता (TMC leader) बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) तीसरी बार (Third Time) कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो गए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी (Wife), पिता (Father) व कई स्टाफ भी कोरोना संक्रमित (Staff also Infected) हैं।
बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट किया कि मैं, मेरी पत्नी, पिता और कई स्टाफ सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, लेकिन मेरी चिंता कॉकटेल टीके की ऊंची कीमतों को लेकर है, जो 61 हजार रुपये का है। मेरे पिता, जो 84 साल के हैं, उन्हें इस टीके की जरूरत थी और मुझे यह खरीदनी पड़ी। आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसे कैसे खरीदेंगे ?
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया कि वह तीसरी बार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पहली बार नवंबर 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे, तब उनकी मां का देहांत हो गया था। इसके बाद अप्रैल, 2021 में संक्रमित हुए और अब तीसरी बार एक बार फिर से वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि अभी भी काफी कम लोग ही मास्क पहन रहे हैं और संक्रमण को ट्रेस करने का अब कोई रास्ता नहीं बचा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved