img-fluid

संसद में कच्चा बैंगन चबाने लगीं TMC सांसद, जानिए वजह

August 01, 2022

नई दिल्ली: संसद (Parliament) में इस वक्त मॉनसून सत्र चल रहा है. ऐसे में आज महंगाई पर चर्चा हुई. इस दौरान TMC की महिला सांसद काकोली घोष दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) ने लोकसभा में खड़े होकर एक कच्चा बैगन (raw brinjal) खाया. दरअसल यह टीएमसी सांसद (TMC MP) का महंगाई पर विरोध जताने का अपना तरीका था. इसके साथ उन्होंने कहा कि रसोई गैस इतनी महंगी है कि कच्ची सब्जियां ही खानी पड़ेंगी.

कच्चा बैंगन खाकर महंगाई का विरोध करने वाली TMC सांसद काकोली घोष ने LPG सिलेंडर के दाम करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में रसोई गैस सिलेंडर के दाम 4 बार बढ़ाए गए हैं. पहले रसोई गैस 600 रुपये थी, जो अब 1,100 रुपये है. वे गुस्से में बोलीं कि क्या सरकार चाहती है कि हम कच्ची सब्जियां खाएं. सांसद ने कहा कि सिलेंडर की दरों को कम किया जाना चाहिए.


हालांकि विरोध के दौरान उन्होंने बैंगन को खाया नहीं बल्कि सिर्फ दांत से काटा और दर्शाया कि वो इसे खा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये सब्जी मैं कच्चा खाने की बात कर रही हूं. उन्होंने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के समय में गरीब और मजबूर किस तरह से इतना महंगा सिलेंडर खरीद पाएगा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो कच्चा खान खिलाने की आदत डलवाना चाहते हैं इसे बंद करना होगा.

काकोली घोष (Kakoli Ghosh Dastidar) ने पुराने दौर को भी याद किया. उनके मुताबिक एक जमाने में सिलेंडर (Cylinder) के दाम जब बढ़ाए गए थे तो इसी सरकार के एक नेता खाली सिलेंडर लेकर परिसर (Parliament) पर आए और सिलेंडर के बढ़े हुए दामों का विरोध किया था लेकिन आज कोई विरोध करता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है.

Share:

  • CM शिवराज की मांग पर मध्यप्रदेश में बनेगा रोप वे का नेटवर्क, गडकरी ने दिखाई हरी झंडी

    Mon Aug 1 , 2022
    इंदौर। सावन का तीसरा सोमवार इंदौर (Indore) के लिए भी खास था। 2300 करोड़ के कामों की आधारशिला रखने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) शहर में थे। कार्यक्रम के दौरान इंदौर के साथ-साथ कई धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर रोप वे मार्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved