img-fluid

आज चंद्र ग्रहण, इन बातों का खास ध्यान रखे, अज्ञानता मे कर ना बैठे कोई अशुभ कार्य

November 30, 2020


बताया जा रहा है कि आज ग्रहण की अवधि कुछ 4 घंटे 21 minute की रहेगी ।ये एक उपच्छाया ग्रहण है अर्थात् विशेषज्ञों के हिसाब से इस ग्रहण का प्रभाव उतना नहीं पड़ेगा जितना सामान्य रूप से पड़ता है,पर हमको कुछ सावधानियो का ध्यान फिर भी रखना चाहिए।

• किसी भी तरह के ग्रहण को नग्न आँखो से नहीं देखना चाहिए ऐसा करने से आँखो में समस्या हो सकती है ,इसके साथ ही हमें अपने खाने पीने पर भी ग्रहण काल में ध्यान देना चाहिए ,जैसे इस दौरान खाना बनाने और खाने दोनो से बचना चाहिए।
• ग्रहण काल में पाठ- पूजा का विशेष महत्व है ,इस दौरान भगवान का ध्यान लगाने व मंत्रो के जाप करने को भी महत्वपूर्ण माना गया है.
• ग्रहण के दौरान बाल काटना,नाखून काटना ,सुई धागे का इस्तेमाल करना ये सब अशुभ व वर्जित माना गया है।
• ग्रहण काल के दौरान रखे भोजन का इस्तेमाल ग्रहण के पश्चात नहीं करना चाहिए इसे रोग और व्याधि का कारण माना जाता है।
• ग्रहण के पश्चात् स्नान करने से ग्रहण का असर कम होता है इसलिए शरीर का शुद्धिकरण करने हेतु स्नान करके भगवान का चरणामृत ले उसके बाद कुछ खाये।
• गर्भवती स्त्रियों को इसमें अत्यधिक सावधानी बरतना चाहिए ।पुराने जमाने से ही ऐसा माना जाता है कि ग्रहण की किरणो का माँ के गर्भ में पल रहे बच्चे के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसलिए गर्भवती महिलाओ को अपना ध्यान रखना चाहिए और किरणो के सम्पर्क में नहीं आना चाहिए।

Share:

  • हांगकांग की नेता की करोड़ों की सैलेरी, Bank खाता नहीं, घर में नकदी का ढेर

    Mon Nov 30 , 2020
    हांगकांग। Hankang की नेता कैरी लैम का करोड़ों का वेतन है, लेकिन बैंक (Bank) खाता नहीं होने से वह अपने घर में नकदी रकम के ढेर रखती हैं क्योंकि अमेरिका द्वारा उन पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से उनका कोई बैंक खाता ही नहीं है। अमेरिका द्वारा कैरी पर प्रतिबंध के बाद भडक़े चीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved