
नई दिल्ली । Asia Cup 2025 में आज का मैच किस-किस टीम के बीच है और कितने बजे शुरू होगा? ये जान लीजिए। एक टीम का आज सफर समाप्त हो सकता है और फिर वह टीम सुपर 4 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। टी20 फॉर्मेट में यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 का तीसरा लीग मैच आज बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग के बीच है। इनमें से हॉन्ग कॉन्ग चीन की टीम का सफर आज टूर्नामेंट से समाप्त हो सकता है, क्योंकि ये टीम पहला मैच हार चुकी है। एक और मैच हारी तो टीम सुपर 4 की रेस से बाहर हो जाएगी। भले ही एक मैच टीम बाद में खेलेगी।
बांग्लादेश और हॉन्ग कॉन्ग चीन के बीच ये मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। लोकल टाइम के अनुसार मैच साढ़े 6 बजे शुरू होगा, लेकिन उस समय भारत में रात के 8 बजे होंगे। एक ही मुकाबला आज भी खेला जाएगा। पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक दिन डबल हेडर है, जो सोमवार 15 सितंबर को है। यूएई और ओमान के बीच दोपहर साढ़े 5 बजे से और श्रीलंका और हॉन्ग कॉन्ग के बीच रात 8 बजे से मैच होगा। इसके अलावा सारे मैच सिंगल हेडर हैं। 22 सितंबर को एक भी मुकाबला इस टूर्नामेंट का नहीं है। दो मैच अब तक खेले गए हैं। इनमें से एक मैच में अफगानिस्तान ने और एक मैच में भारत ने जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान ने हॉन्ग कॉन्ग को ही हराया था। ऐसे में एक और हार इस टीम के सुपर 4 में जाने के सारे दरवाजे बंद कर देगी।
एशिया कप 2025 के तीसरे मैच को आप सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भारत में लाइव देख पाएंगे, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको सोनी लिव पर लॉग इन करना होगा। फ्री में आप एशिया कप के मैचों को लाइव नहीं देख पाएंगे, क्योंकि सोनी लिव के सब्सक्रिप्शन में आपको कुछ पैसे खर्च करने होंगे। इंडिया के मैचों के लिए भी लाइव स्ट्रीमिंग फ्री नहीं है। इसके अलावा अगर आप को एशिया कप 2025 से जुड़ी दिलचस्प स्टोरी पढ़नी हैं तो आप लाइव हिन्दुस्तान के एशिया कप पेज पर विजिट कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved