img-fluid

शहर में और सवा सौ जगह बनेंगे शौचालय

December 19, 2020


इन्दौर। नगर निगम शहर में प्रयोग के बतौर 30 से ज्यादा स्थानों पर सफाई कामगारों की यूनियनों के माध्यम से सामुदायिक शौचालयों के नए भवन का निर्माण और उनका मेन्टेनेेंस कराने की तैयारी कर रहा है। दूसरी ओर 100 से ज्यादा स्थानों पर भी नए सुविधाघर और शौचालय बनाने के टेंडर जारी किए गए हैं। यह टेंडर सामान्य फर्मों के लिए हैं।
अब तक शहर के तमाम स्थानों पर बनाए गए सुविधाघर और शौचालयों का मेन्टेनेंस सुलभ इंटरनेशनल के माध्यम से होता रहा है, लेकिन अब निगम कुछ नए प्रयोग करने जा रहा है। निगम अधिकारियों के मुताबिक वर्तमान में सवा सौ से ज्यादा और स्थानों पर सुलभ शौचालय बनाने की तैयारी है। इसके लिए टेंडर जारी किए गए हैं। यह टेंडर आम फर्मों के लिए हैं, जबकि वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारी संघों की यूनियनों के माध्यम से 30 नए शौचालय बनाने और उनके मेन्टेनेंस के कार्य के लिए टेंडर जारी किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि यूनियनों के माध्यम से शौचालयों का निर्माण कराने के साथ-साथ उनका मेन्टेनेंस भी कराने का यह नया प्रयोग शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में शहर के कई स्थानों पर नए सुविधाघर और शौचालयों के काम शुरू कराए जाएंगे। ज्ञातव्य है कि स्वच्छता अभियान के चलते निगम द्वारा शहर में तीन सौ से ज्यादा स्थानों पर सुविधाघरों के निर्माण के साथ-साथ इतने ही सुलभ काम्प्लेक्सों का निर्माण अलग-अलग स्थानों के साथ-साथ मुख्य बाजारों और व्यस्ततम क्षेत्रों में किया गया था।

Share:

  • मात्र 194 रुपये में मिलेगा अब आपको LPG सिलेंडर, Paytm लेकर आया ये ख़ास ऑफर

    Sat Dec 19 , 2020
    नई दिल्ली। LPG गैस सिलेंडर जो की हम रसोई मे इस्तेमाल करते है, अब ये सिलेंडर 694 की जगह मात्र 194 रुपये में बुक करा सकते हैं। इसका फायदा केवल Paytm अपने ग्राहकों के लिए एक धांसू प्लान के जरिये लेकर आया है। इस प्लान के आपको मिलेगा 500 रुपये का कैशबैक। तो आइये जानते […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved