झीलों का शहर उदयपुर फिर एक सितारे के सात फेरों का साक्षी बना। बुधवार को निर्माता-अभिनेता नागा बाबू की बेटी व सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी साउथ इंडियन टालीवुड अभिनेत्री निहारिका कोनिडेला (Niharika Conidella) चैतन्य के साथ परिणय सूत्र में बंध गई । दोनों ने देर शाम फेरे लिए।
बुधवार सुबह होटल उदयविलास में हल्दी की रस्म हुई और देर शाम तक विवाह की विभिन्न रस्मों का दौर चला। विवाह के लिए दूल्हा-दुल्हन के परिवार तीन दिन से उदयपुर में है। विवाह समारोह के यादगार लम्हों को निहारिका ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी शेयर किया। नागा बाबू के भाई चिरंजीवी सहित कई साउथ इंडियन टॉलीवुड सितारे पवन कल्याण, रामचरण, अल्लू अर्जुन भी इस विवाह में शामिल होने उदयपुर पहुंचे। चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन संगीत सेरेमनी में जमकर थिरके।
उदयपुर दुनिया में अपने प्राकृतिक सौन्दर्य के कारण प्रसिद्ध हैं और नामी-गिरामी हस्तियां अब यहां परिणय सूत्र में बंधने के सपने के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग के आयोजन करने लगी हैं। गत वर्ष 2019 में 18 दिसम्बर को मुकेश अंबानी की बेटी इशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी का साक्षी भी लेकसिटी बना था। तीन दिन तक हुए प्री-वेडिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी। हाल ही में कंगना रनौत के भाई अक्षय रनौत का विवाह भी उदयपुर में हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved