img-fluid

टमाटर, गराड़ूू, बटला की बंपर आवक,भाव गिरे

December 21, 2021

इंदौर। चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में आज टमाटर (Tomato) सहित अन्य सब्जियों की बंपर आवक हुई है, जिसके कारण भाव में बेहद कमी आई है। मंडी में बेस्ट क्वालिटी (best quality) का टमाटर साढ़े तीन सौ से लेकर 400 प्रति कैरेट बिका, वहीं निम्न क्वालिटी (low quality) का टमाटर डेढ़ सौ से 200 कैरेट मिल रहा है। यही टमाटर पिछले सप्ताह 1000 रुपए कैरेट तक बिक रहा था। इसी प्रकार बटला की भी आवक ज्यादा होने के कारण भाव में कमी आ गई है। मंडी में थोक में बटला 15 से 20 रुपए किलो मिल रहा है। गराड़ू की भी आवक ज्यादा होने के कारण भाव में नरमी आ गई है।

प्याज के भाव में आठ दिनों बाद नरमी…आवक बढ़ी
चोइथराम मंडी (Choithram Mandi) में 8 दिनों बाद प्याज के भाव में अब नरमी (softness) आने लगी है। आवक ज्यादा बढऩे के कारण नई प्याज 14 साल से लेकर बारह सौ रुपए क्विंटल तथा पुरानी प्याज (old onion) भी इसी भाव में बिक रही है। हालांकि इन दिनों पुरानी प्याज के खरीदार कम मिल रहे हैं और आवक भी कम होने लगी है। अब सभी लोडर से लेकर आम खरीदार (buyer) भी नई प्याज की ही ज्यादा खरीदी कर रहे हैं।


प्रतिदिन निकल रहे हैं यूपी, बिहार, बंगाल व पंजाब के लिए 60 ट्रक
मंडी में प्याज के लोडर कारोबारी प्रतिदिन यूपी, बिहार, पंजाब और कोलकाता (UP, Bihar, Punjab and Kolkata) सहित अन्य राज्यों में गाडिय़ां भेज रहे हैं। मंडी प्रशासन के मुताबिक लगभग 60 ट्रक रोज दूसरे राज्यों में प्याज भेजी जा रही है। आवक ज्यादा होने के कारण भाव में कमी आ गई है, इसलिए बड़े व्यापारी पहले की अपेक्षा अब ज्यादा गाडिय़ां भेजने लगे हैं।

पालक, मैथी इतनी सस्ती कि कोई खरीदारी नहीं मिल रहा
पालक, मैथी (spinach, fenugreek) की इतनी ज्यादा आवक हो रही है कि खरीदार ही नहीं मिल रहे हैं। मंडी में थोक में 7 से 8 रुपए किलो बिक रहा है। इसी तरह फूलगोभी, गाजर, धनिया, मिर्च (Cauliflower, Carrot, Coriander, Chili) की भी आवक भरपूर होने से भाव टूट गए हैं।

Share:

  • आज विक्की कौशल पहुंचेंगे सारा को लेने, कल से शूटिंग लोकेशन होगी चेंज

    Tue Dec 21 , 2021
    एक महीने चलना है शूट इंदौर। शहर में चल रही सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आगामी फिल्म (Film)  की शूटिंग (Shooting) में आज सारा और विक्की एक साथ शूटिंग करेंगे। शूटिंग स्नेहलतागंज (Snehlataganj) के एक स्कूल में चल रही है, जिसे डिंपीज कोचिंग क्लास (Dimpy’s Coaching Class) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved