img-fluid

Sankashti Chaturthi: बेहद खास है कल का दिन, ये एक काम पूरी करने से पूरी हो जाएंगी सारी मुरादें

November 22, 2021

नई दिल्‍ली: हर महीने के कृष्‍ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्‍टी चतुर्थी मनाई जाती है. 20 नवंबर 2021 से मार्गशीर्ष महीना शुरू हो चुका है और इस महीने की संकष्‍टी चतुर्थी कल यानी कि 23 नवंबर, मंगलवार को पड़ रही है. चतुर्थी तिथि भगवान गणेश (Lord Ganesha) को समर्पित है. इस दिन विध्‍नहर्ता गणपति की विधि-विधान से पूजा करने से, व्रत रखने से जिंदगी की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं, हर काम में सफलता मिलने लगती है. साथ ही गणपति मुंहमांगी मुराद भी पूरी करते हैं.

बेहद खास है यह चतुर्थी
मंगलवार को पड़ने वाली चतुर्थी को बहुत शुभ माना जाता है. इसे अंगारकी संकष्‍टी चतुर्थी भी कहते हैं. जो लोग चतुर्थी व्रत की शुरुआत करना चाहते हैं, उन्‍हें अंगारकी संकष्‍टी चतुर्थी से ही यह व्रत शुरू करना चाहिए. मार्गशीर्ष महीने की संकष्‍टी चतुर्थी भी मंगलवार को ही है. मार्गशीर्ष महीने की संकष्‍टी चतुर्थी तिथि 22 नवंबर 2021 (सोमवार) की रात 10:26 बजे से शुरू होकर 23 नवंबर 2021 (मंगलवार) को रात 12:55 मिनट बजे समाप्‍त होगी. वहीं चंद्रोदय 23 नवंबर को रात 08:27 मिनट पर होगा.

संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि
संकष्‍टी चतुर्थी का व्रत रख रहे लोगों को सुबह जल्‍दी उठकर स्नाना करके साफ कपड़े पहनना चाहिए. हो सके तो इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनें. इसके बाद भगवान के सामने हाथ जोड़कर व्रत का संकल्‍प लें. इस दिन कोई अनाज न खाएं. चंद्रोदय के बाद ही व्रत खोलें. सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं. भगवान गणपति की षोडशोपचार पूजा करें. उन्‍हें दूर्बा, फल, फूल, चंदन अर्पित करें. धूप-दीप लगाएं. भगवान को पीला फूल और मोदक या बेसन के लड्डू अपर्ति करें. दिन भर के उपवास के बाद शाम को चंद्रोदय के बाद आरती करके व्रत खोलें. इस दिन भगवान गणेश जी के मंत्रों के जाप के साथ श्री गणेश स्त्रोत का पाठ भी करें.

Share:

  • 2200 मजदूरों के साथ 600 की पत्नियों का भी हो गया निधन

    Mon Nov 22 , 2021
    30 साल का संघर्ष, फिर हाईकोर्ट में गुहार… आज सुनवाई इंदौर। हुुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) के मजदूर अपनी जमा पूंजी पाने के लिए 30 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। कल रविवार (Sunday) को भी मिल परिसर (Mill Complex) में कई मजदूर और उनके परिजन एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री (Chief Minister) को अपना वादा निभाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved