img-fluid

19 जनवरी की 10 बड़ी खबरें

January 19, 2026

1. घने कोहरे के चपेट में UP… 24 घंटे में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में 20 लोगों की मौत

यूपी (UP) में शीतलहर (Cold Wave) से जूझ रहे लोगों पर रविवार को कोहरा (Fog.) काल बनकर टूटा। रविवार को 17 शहरों में घना कोहरा छाया रहा। इनमें आठ में तो दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। नतीजतन सड़क हादसों की बाढ़ आ गई। रविवार को कम दृश्यता से अलग-अलग हुए सड़क हादसों (Road Accidents) में 20 लोगों (20 people) की मौत हो गई। इनमें अवध क्षेत्र में 9, मुरादाबाद मंडल में 5,आजमगढ़ में दो, रोजा में दो, बुलंदशहर और बरेली में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। 20 जनवरी के बाद कोहरा कम होने के आसार हैं। बहराइच (Bahraich) में तीन हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। सुलतानपुर के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के शारदा सहायक खंड 16 नहर की पटरी पर बाइक से बाजार जा रही छात्राओं को मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया जिससे दो छात्राओं की मौत हो गई। अमेठी में बस व कार की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। फुरसतगंज के अकेलवा चौराहे पर बस-पिकअप की टक्कर में पिकअप चालक की मौत हो गई। रायबरेली में बुजुर्ग की जान चली गई गई।

अमेरिका (US) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत (India) को गाजा (Gaza) में शांति बहाली के लिए बनाए जा रहे ‘बोर्ड ऑफ पीस’ (Board of Peace) का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया है। यह बोर्ड गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने और शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बनाया जा रहा है। साथ ही यह पहल गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए ट्रंप की 20 सूत्रीय शांति योजना से जुड़ी है। अमेरिका इस योजना के दूसरे चरण को लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। बता दें कि भारत को यह न्योता उसकी वैश्विक साख, संतुलित विदेश नीति और शांति प्रयासों में भूमिका को देखते हुए दिया गया है। माना जा रहा है कि इस बोर्ड में शामिल देश गाजा की स्थिति पर नजर रखेंगे, मानवीय सहायता, पुनर्निर्माण और संघर्ष रोकने से जुड़े कदमों पर विचार करेंगे। हालांकि, इस प्रस्ताव पर भारत की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। ऐसे में यदि भारत इस पहल में शामिल होता है, तो यह पश्चिम एशिया में शांति प्रक्रिया में उसकी भूमिका को और मजबूत कर सकता है।

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सोमवार सुबह 8:44 बजे 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके (Tremors of Earthquake) महसूस किए गए. इसका केंद्र उत्तर दिल्ली में 5 किलोमीटर की गहराई पर था. हल्के झटकों के बावजूद कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई. यह एक हफ्ते के भीतर इस क्षेत्र में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिससे लोगों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई. सुबह 8 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.8 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, भूकंप का केंद्र उत्तर दिल्ली में स्थित था. इस भूकंप की गहराई करीब 5 किलोमीटर बताई गई है.


  • 4. PM मोदी इस तारीख को फूंकेंगे तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव का बिगुल, NDA के कैंपेन की शुरुआत करेंगे

    तमिलनाडु (Tamil Nadu) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में चार महीने का समय बचा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) चेन्नई से करीब 100 किलोमीटर दूर मदुरान्दगम में एक बड़ी जनसभा के साथ नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) के कैंपेन की शुरुआत करेंगे। 23 जनवरी को प्रस्तावित इस विशाल जनसभा की तैयारियों में राज्य BJP के नेता जुट गए हैं। इस बात की संभावनाएं व्यक्त की जा रही है कि इस जनसभा में NDA के साथ जुड़ने जा रहे कुछ राजनीतिक दलों के साथ चुनावी गठबंधन का भी एलान किया जा सकता है। गौरतलब है कि तमिलनाडु में NDA का नेतृत्व AIADMK के पास है और पार्टी इस बात का संकेत दे चुकी है कि वो एक्टर विजयकांत की पार्टी DMDK के साथ चुनावी गठबंधन की चर्चा के अंतिम पड़ाव में है। हालांकि BJP, AIADMK से बागी हुए O पन्नीरसेल्वम और AMMK पार्टी के नेता T T V दिनकरण को NDA में शामिल करना चाहती है।

    5. ‘हमारे पड़ोस में आतंकवाद को बढ़ावा न दें’, एस जयशंकर ने पोलैंड के विदेश मंत्री को सामने बैठाकर सुना दीं खरी-खरी

    दिल्ली में पोलैंड (Poland) के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की (Radoslaw Sikorski) के साथ बैठक के दौरान ने एस. जयशंकर (S Jaishankar) ने आतंकवाद (Terrorism) को लेकर उनके रुख पर कड़ी आपत्ति जताई है. पोलैंड विदेश मंत्री के पाकिस्तान (Pakitan) को समर्थन देने के बयान पर एस जयशंकर ने दो टूक कहा कि पोलैंड को आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस दिखाना चाहिए. इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भी अपनी बातें रखीं. भारत ने राडोस्लाव सिकोरस्की से कहा कि वह पाकिस्तान में आतंकवादी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने में मदद न करें. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, ‘हाल ही में न्यूयॉर्क और पेरिस में मैंने यूक्रेन संघर्ष और इसके नतीजों पर अपने विचार खुलकर शेयर किए हैं. ऐसा करते हुए मैंने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि भारत को चुन-चुनकर निशाना बनाना गलत और अन्यायपूर्ण है, मैं आज फिर यही कह रहा हूं. आप इस क्षेत्र से अनजान नहीं हैं और सीमा पार आतंकवाद की पुरानी समस्या से परिचित हैं.’

    6. बंगाल में SIR को लेकर बवाल, मुर्शिदाबाद में सड़कों पर भिड़े BJP और TMC के कार्यकर्ता; पुलिस की गाड़ी पर पथराव

    पश्चिम बंगाल (West Bengal) में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) पर जारी घमासान के बीच सड़कों पर तृणमूल कांग्रेस (TMC) और बीजेपी (BJP) का कार्यकर्ता भिड़ गए. इस दौरान मुर्शिदाबाद में पुलिस (Police) की गाड़ी पर पथराव भी किया गया. बीजेपी का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें फॉर्म-7 जमा करने से रोक दिया, जिसके बाद विवाद हुआ. इस दौरान पुलिस के सामने बीजेपी कार्यकर्ता की गाड़ी में तोड़फोड़ की गई और फॉर्म में आग लगा दी गई. बंगाल में एसआईआर को लेकर अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच सोमवार (19 जनवरी 2026) को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत भवनों, तालुका प्रखंड कार्यालयों और वार्ड कार्यालयों में तार्किक विसंगतियों की लिस्ट में शामिल लोगों के नाम प्रदर्शित करने का निर्देश दिया.


  • 7. UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे, PM मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत

    संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan) दिल्ली (Delhi) पहुंच चुके हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर UAE राष्ट्रपति का भव्य स्वागत हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें गले भी लगाया. राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद का ये भारत दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब सऊदी और यूएई के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

    बांग्लादेश (Bangladesh) में यूनुस सरकार (Yunus government) में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसा के आरोप लगते रहे हैं. पिछले दो महीने में 10 हिंदुओं की हत्या कर दी गई है. भारत सरकार ने हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की कड़ी निंदा की है. सोमवार को यूनुस सरकार ने अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा को लेकर एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट से बांग्लादेश में हिंसा का खौफनाक चेहरा सामने आया है. हालांकि इस रिपोर्ट में यह दावा किया है कि 2025 में बांग्लादेश में हुए ज्यादातर क्राइम नॉन-कम्युनल और कॉमन क्राइम के थे और ज्यादातर क्राइम का धर्म या एथनिसिटी से कोई कनेक्शन नहीं था. लेकिन रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि जनवरी से दिसंबर 2025 तक ऑफिशियल पुलिस रिकॉर्ड के एक साल की समीक्षा में अल्पसंख्यकों के सदस्यों से जुड़ी 645 घटनाएं हुई हैं, जिन्हें देश भर में वेरिफाइड FIR इन्फॉर्मेशन रिपोर्ट, जनरल डायरी, चार्जशीट और इन्वेस्टिगेशन अपडेट से इकट्ठा किया गया है. इसके साथ ही रिपोर्ट में स्वीकार किया गया है कि हर साल, देश भर में हिंसा में हर साल औसत 3,000-3,500 लोगों की जान जाती है.


  • 9. गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, इस थीम पर होगी ऐतिहासिक परेड, यूरोपीय संघ के दिग्गज होंगे मुख्य अतिथि

    भारत (India) इस साल अपना 77वां गणतंत्र दिवस (77th Republic Day) बेहद उत्साह और जोश के साथ मनाने जा रहा है. इस बार दिल्ली के कर्तव्य पथ (Delhi’s Kartavya Path) पर होने वाली परेड की मुख्य थीम ‘स्वतंत्रता का मंत्र-वंदे मातरम’ और ‘समृद्धि का मंत्र-आत्मनिर्भर भारत’ रखी गई है. यह आयोजन न केवल भारत की सैन्य ताकत को दिखाएगा बल्कि देश की बढ़ती आर्थिक शक्ति और सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक होगा. सरकार का लक्ष्य इस परेड के जरिए दुनिया को यह संदेश देना है कि भारत अपनी जड़ों से जुड़ा हुआ है और भविष्य की ओर तेजी से कदम बढ़ा रहा है. स्वतंत्रता के संघर्ष और आधुनिक भारत के विकास की कहानी इस बार परेड के हर हिस्से में नजर आएगी.

    10. नितिन नबीन निर्विरोध भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए, कल होगी औपचारिक घोषणा

    बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (BJP National Working President) और पांच बार के विधायक ​​​​​​​नितिन नबीन (Nitin Nabin) निर्विरोध बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (BJP National President) चुने गए हैं. कल यानी मंगलवार सुबह 11.30 बजे उनके नाम की आधिकारिक घोषणा होगी. नितिन नबीन के लिए 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए. रिटर्निंग ऑफिसर डॉ के लक्ष्मण ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो गई है. नियम के मुताबिक, यह प्रक्रिया तब शुरू की गई जब देश के 36 में से 30 राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव संपन्न हो गया, जो कि जरूरी 50 फीसदी के आंकड़े से कहीं अधिक है. 16 जनवरी 2026 को इस चुनाव के लिए आधिकारिक सूचना जारी की गई थी.

    Share:

  • इंजीनियर की मौत मामले में सरकार का बड़ा एक्शन, नोएडा अथॉरिटी के CEO हटाए गए

    Mon Jan 19 , 2026
    नोएडा: नोएडा (Noida) में हुए हादसे और सॉफ्टवेयर इंजीनियर (software Engineer) की मौत के मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. नोएडा अथॉरिटी के CEO एम लोकेश (Noida Authority CEO M Lokesh) को हटा दिया गया है. युवराज मेहता (Yuvraj Mehta), गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और टाटा यूरेका पार्क के रहने वाले थे. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved