
1. भारत-यूएई रिश्तों को नई ऊंचाई, राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद के दौरे में कई बड़े समझौते
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan) सोमवार (19 जनवरी) को संक्षिप्त दौर पर भारत (India) आए। इस दौरान भारत और यूएई के रिश्तों को और मजबूती आई। पीएम मोदी प्रोटोकॉल तोड़ एयरपोर्ट पर खुद उनको रिसीव करने पहुंचे। दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे को गले लगाया और फिर एक ही कार में सवार होकर एयरपोर्ट से रवाना हुए। इसके बाद लोक कल्याण मार्ग में अहम बैठक हुई। यहां दोनों नेताओं ने द्विपक्षी समेत कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा और कई समझौतों व घोषणाओं पर सहमति जताई। साढ़े तीन घंटे के प्रवास के बाद यूएई के राष्ट्रपति रवाना हो गए। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एयरपोर्ट पर अल नाहयान को विदा किया। भारत-यूएई रणनीतिक साझेदारी को और गहराई देने के लिए कई अहम लेटर ऑफ इंटेंट यानी आशय पत्र (Lols), मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoUs), समझौते और घोषणाएं की गईं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि दोनों देशों ने आर्थिक, तकनीकी, परमाणु, सांस्कृतिक और युवा सहयोग जैसे क्षेत्रों में ठोस रोडमैप तय किया।
2. सर्दी के मौसम में बारिश का अलर्ट… अगले तीन दिन इन राज्यों में गिर सकता है पानी
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) जैसे उत्तरी राज्यों (Northern States) में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है। इस बीच कश्मीर, राजस्थान और कुछ अन्य क्षेत्रों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज सुबह धुंध छाई है। राजस्थान में तापमान में वृद्धि होने लगी है और अब अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया जा रहा है। राज्य की राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर घाटी में भीषण ठंड की 40 दिनों की अवधि चिल्लई कलां के बीच न्यूनतम तापमान में कुछ डिग्री की वृद्धि होने से लोगों को थोड़ी राहत मिली। शोपियां और पुलवामा शहरों में न्यूनतम तापमान क्रमशः शून्य से 4.7 डिग्री कम और शून्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।
कर्नाटक (Karnataka) के डीजीपी (DGP) और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव (Ramachandra Rao) को सस्पेंड कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर उनके कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल (viral obscene video) होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. रामचंद्र राव कर्नाटक में डीजीपी (सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट) के पद पर तैनात थे. कई वीडियो क्लिप सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें कथित रूप से रामचंद्र राव को अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते देखा गया था. वीडियो सामने आते ही प्रशासन और राजनीति में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने तुरंत राव को निलंबित करने का फैसला लिया. हालांकि, रामचंद्र राव ने सभी आरोपों को साफ तौर पर खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो पूरी तरह फर्जी और झूठे हैं.
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि सिर्फ अपमानजनक भाषा (offensive language) का इस्तेमाल करना अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 (SC ST Act) के तहत अपराध (Crime) नहीं है। कोर्ट ने कहा कि जब तक कि इसका इस्तेमाल किसी व्यक्ति को उसकी जाति के आधार पर अपमानित करने के इरादे से न किया गया हो। जस्टिस जेबी पारदीवाला और आलोक अराधे की पीठ ने पिछले सप्ताह पारित फैसले में एक व्यक्ति के खिलाफ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आपराधिक कार्यवाही को रद्द करते हुए यह टिप्पणी की है।
5. नितिन नवीन ने संभाली भाजपा की कमान, नए सेनापति ने आलाकमान का जताया आभार
भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नया नेतृत्व (new leader) मिल गया है और इसके साथ ही संगठन की राजनीति में एक नई ऊर्जा देखने को मिली। पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन (Nitin Naveen) ने अपने पहले संबोधन में साफ कर दिया कि भाजपा की ताकत उसका कार्यकर्ता है और आगे की राजनीति भी इसी आधार पर चलेगी। नितिन नवीन ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के उद्घोष के साथ की। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ-साथ भाजपा के सभी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का सम्मानपूर्वक अभिनंदन किया। नितिन नवीन ने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपना भाजपा की कार्यकर्ता-आधारित राजनीति का प्रमाण है। कार्यकर्ता आधारित राजनीति भाजपा की सोच है। भाजपा की सोच सर्वव्यापी और सर्वग्राही है।
मनरेगा (MNREGA) को खत्म करके सरकार वीबी-जी-राम-जी (VB-G RAM-G) नाम से एक नया कानून (New Law) लेकर आई है। इसे लेकर कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है। राहुल गाधी ने मोदी सरकार पर गरीबों के बजाय नौकरशाहों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। मनरेगा के विरोध में कांग्रेस देश भर में मनरेगा बचाओ अभियान चला रही है।
इस साल 77वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ (Duty Path) पर आयोजित होने वाली परेड (Parade) को देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 10,000 विशेष अतिथियों (Guests) को आमंत्रित किया गया है। आमंत्रित अतिथियों में आय और रोजगार सृजन में अनुकरणीय कार्य करने वाले, सर्वश्रेष्ठ नवप्रवर्तक, शोधकर्ता और स्टार्टअप, स्वयं सहायता समूह और प्रमुख सरकारी पहलों के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले लोग शामिल हैं। रक्षा मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को सम्मानित करने और राष्ट्रीय महत्व के आयोजनों में जन भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें आमंत्रित किया गया है। इन विशेष अतिथियों को कर्तव्य पथ पर प्रमुख स्थान पर बैठाया जाएगा। समारोहों के अतिरिक्त, विशेष अतिथियों के लिए राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, प्रधानमंत्री संग्रहालय और दिल्ली के अन्य प्रमुख स्थानों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है। उन्हें संबंधित मंत्रियों से बातचीत करने का अवसर भी मिलेगा।
8. BMC में BJP का ही होगा नया मेयर, शिंदे की पार्टी को नहीं मिलेगा ये पद
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के मेयर (Mayor) का चुनाव (Election) 30 जनवरी को हो सकता है। इस बार बीजेपी (BJP) का नया मेयर होगा। बीजेपी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की पार्टी को मेयर का पद नहीं देगी। ये जानकारी सूत्रों के मुताबिक सामने आई है। हाल ही में हुए चुनाव में बीएमसी की 227 सीटों में से 89 सीटें जीतकर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी को बीएमसी में अकेले दम पर बहुमत नहीं मिला है। शिंदे सेना मेयर का पद बीजेपी को आसानी से सौंपने को तैयार नहीं दिख रही है।
मध्य प्रदेश की राजनीति (Madhya Pradesh politics) में एक बार फिर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की कैबिनेट से आदिवासी नेता और मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) की विदाई की चर्चाएं गलियारों में तेज हो गई हैं। सूत्रों की मानें तो कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़े विवादित मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के सख्त रुख के बाद भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व विजय शाह का विकल्प तलाशने में जुट गया है। विजय शाह भाजपा के सबसे पुराने और प्रमुख आदिवासी चेहरों में से एक माने जाते हैं, लेकिन हालिया कानूनी विवादों ने पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि यदि कोर्ट की ओर से कोई प्रतिकूल टिप्पणी या एक्शन होता है, तो पार्टी उन्हें नैतिकता के आधार पर पद से इस्तीफा देने को कह सकती है। सत्ता और संगठन दोनों स्तरों पर उनके विकल्प को लेकर मंथन शुरू हो चुका है।
10. नितिन नबीन के सामने चुनौतियों का अंबार, ‘सूखे’ में कमल खिलाने का टारगेट, इन राज्यों पर फोकस
बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नितिन नबीन (Nitin Nabin) की मंगलवार को ताजपोशी हो गई है. अटल बिहारी वाजपेयी से नरेंद्र मोदी (Bihari Vajpayee to Narendra Modi) तक स बीजेपी ने अपने 45 साल के संघर्ष में तमाम तरह के उतार चढ़ाव से गुजरते हुए शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है. अब जब बीजेपी नबीन पथ पर चल पड़ी है. 45 साल के युवा चेहरे नितिन नबीन के हाथों में बीजेपी की कमान है तो उनके सामने चुनौतियां का अंबार भी है. नितिन नबीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसे समय बन रहे हैं, जब पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और असम में चुनावी सरगर्मी तेज है. 2026 में जहां पूर्वोत्तर से लेकर दक्षिण भारत चुनाव है तो 2027 में हिंदी बेल्ट में उनकी अग्निपरीक्षा होगी. खासकर उत्तर प्रदेश में, जहां पर 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved