img-fluid

कैमरा और डिस्प्ले में आई खराबी के चलते टोयोटा ने वापस मंगाए 1.62 लाख Tundra ट्रक्स

January 25, 2026

वाशिंगटन। टोयोटा (Toyota) ने अमेरिका (America) में अपने टुंड्रा पिकअप ट्रक्स (Tundra Pickup Trucks) की 1,62,000 यूनिट्स को वापस मंगाया है। इन ट्रकों में मल्टीमीडिया डिस्प्ले और रिवर्स कैमरा में बड़ी खराबी पाई गई है। इससे ड्राइवरों को पीछे देखने में दिक्कत हो सकती है और दुर्घटना का खतरा बढ़ सकता है।



  • दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टोयोटा (Toyota) ने अमेरिका में अपने पॉपुलर पिकअप ट्रक टुंड्रा (Tundra) की लगभग 1,62,000 यूनिट्स को वापस मंगाने (Recall) का फैसला किया है। यह कदम गाड़ियों के मल्टीमीडिया डिस्प्ले सिस्टम और रिवर्स कैमरा में बड़ी खराबी मिलने के बाद उठाया गया है। हालांकि, यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कंपनी इस तरह की गड़बड़ियों के कारण ट्रकों को रिकॉल कर चुकी है।

    क्या है पूरी समस्या?

    डिस्प्ले का बंद होना – कार का मल्टीमीडिया डिस्प्ले अचानक फ्रीज हो जाता है या पूरी तरह ब्लैकआउट (Blackout) हो जाता है।

    रिवर्स कैमरा फेलियर – जब ड्राइवर गाड़ी को रिवर्स (Reverse) गियर में डालता है, तो स्क्रीन पर पीछे का नजारा (रियरव्यू) नहीं दिखता।

    दुर्घटना का खतरा – बिना रियरव्यू कैमरे के गाड़ी चलाना सुरक्षा मानकों के खिलाफ है और इससे एक्सीडेंट होने का खतरा काफी बढ़ जाता है, खासकर भीड़भाड़ वाली जगहों पर।

    किन गाड़ियों पर होगा असर?
    यह रिकॉल मुख्य रूप से 2024 और 2025 मॉडल की Toyota Tundra और Tundra Hybrid गाड़ियों के लिए है। कंपनी के मुताबिक इन ट्रकों की स्क्रीन में बड़ी समस्या आ रही है।

    ग्राहकों को क्या करना होगा?
    टोयोटा मार्च के अंत तक प्रभावित ग्राहकों को सूचित करना शुरू कर देगी। फिलहाल, कंपनी ने यह साफ नहीं किया है कि इसे ठीक करने के लिए कोई नया सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाएगा या गाड़ी का कोई हिस्सा बदला जाएगा।

    टोयोटा और रिकॉल का सिलसिला
    टोयोटा के लिए ये ट्रक पिछले कुछ समय से सिरदर्द बने हुए हैं। पिछले कुछ महीनों में टुंड्रा मॉडल को कई अलग-अलग समस्याओं के कारण वापस बुलाया जा चुका है। नवंबर 2025 में इंजन में खराबी की आशंका के चलते 1.27 लाख ट्रक वापस मंगाए गए। अक्टूबर 2025 में इसी तरह की सॉफ्टवेयर समस्या के कारण 3.94 लाख गाड़ियां रिकॉल की गई थीं। मई 2025 में रिवर्स लाइट फेल होने की समस्या के कारण 4.43 लाख ट्रकों को वापस बुलाया गया था।

    सॉफ्टवेयर बना चुनौती
    साल 2025 में टोयोटा ने कुल 32 लाख गाड़ियों को अलग-अलग कारणों से वापस बुलाया है। इस मामले में टोयोटा अमेरिका में दूसरे नंबर पर रही, जबकि फोर्ड (Ford) 1.29 करोड़ गाड़ियों के रिकॉल के साथ पहले नंबर पर है। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे कारें हाई-टेक और सॉफ्टवेयर पर आधारित होती जा रही हैं, स्क्रीन और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में इस तरह की समस्याएं कंपनियों के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं।

    Share:

  • Joe Root ने रचा इतिहास, Steve Smith का रिकॉर्ड टूटा, POTM में Virat Kohli अब भी नंबर-1

    Sun Jan 25 , 2026
      नई दिल्ली। जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ(Root against Sri Lanka) प्लेयर ऑफ द मैच(Player of the Match) का अवॉर्ड(Award) जीत स्टीव स्मिथ(Steve Smith wins) का रिकॉर्ड तोड़ दिया(The record was broken) है। एक्टिव क्रिकेटरों में(Among active cricketers) विराट कोहली(Virat Kohli) के नाम सबसे ज्यादा POTM का अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है। जो रूट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved